यूपी की राजधानी लखनऊ में एक पति उस वक्त भड़क उठा जब उसने अपनी पत्नी को कार में दूसरे शख्स के साथ देख लिया. वो कार का दरवाजा खुलवाने का प्रयास करने लगा लेकिन अंदर बैठे शख्स ने उसे नजरअंदाज कर दिया. इस दौरान बीच सड़क काफी देर तक हंगामा हुआ. आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई. आखिर में मामला पुलिस तक पहुंच गया.
दरअसल, पूरा मामला लखनऊ के आशियाना का है. यहां एक रेस्टोरेंट के बाहर कार खड़ी थी. कार में दो लोग बैठे थे- एक महिला और एक पुरुष. सबकुछ सामान्य था. तभी रेस्टोरेंट के पास से गुजर रहे एक शख्स की नजर इस कार पर पड़ती है. ये कार उसकी पत्नी की थी. ऐसे में वो कार के पास पहुंचा तो अंदर का नजारा देख उसका पारा चढ़ गया.
क्योंकि, कार के अंदर शख्स की पत्नी अपने पुरुष दोस्त के साथ बैठी हुई थी. जब उन दोनों ने बाहर खड़े व्यक्ति को देखा तो उनके होश उड़ गए. हालांकि, बार-बार पति के दरवाजा पीटने पर भी पत्नी का कार गेट नहीं खोल रही थी. ऐसे में सड़क पर भीड़ इकट्ठा हो गई.
आरोप है कि पति के विरोध करने पर पत्नी के दोस्त ने उसको पीट दिया. जिसको लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. जांच के बाद एक्शन लेने की बात कह रही है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
बताया जा रहा है कि पत्नी के पुरुष दोस्त से मिलने पर पति आपत्ति करता है. इसको लेकर दोनों अक्सर विवाद होता रहता है. बीते दिनों जब उसने अपनी आंखों से पत्नी को दूसरे के साथ कार में देख लिया तो उसके सब्र का बांध टूट गया. पीड़ित पति ने पत्नी के कथित प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी है.
संतोष शर्मा