बरेली में पत्नी ने भाइयों संग मिलकर पति के हाथ पैर तोड़े, पीड़ित ने कहा, मुझे मारने की रची थी साजिश

बरेली में एक महिला ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पति की हत्या की खौफनाक साजिश रची. पति के हाथ-पैर तोड़कर उसे जंगल में दफनाने की कोशिश की गई, लेकिन किसी अनजान व्यक्ति की मदद से उसकी जान बच गई. पीड़ित ने पत्नी पर पहले भी हत्या की कोशिश के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
पत्नी ने कराया पति पर हमला (Photo: Screengrab) पत्नी ने कराया पति पर हमला (Photo: Screengrab)

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने ही पति की हत्या के लिए अपने भाइयों के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची. महिला के पांच भाइयों समेत 11 लोगों ने मिलकर रात में पति पर हमला किया, उसके हाथ-पैर तोड़ दिए और उसे कार में डालकर जंगल ले गए, जहां उसे दफनाने की तैयारी थी.

Advertisement

पति ने पत्नी पर लगाया साजिश का आरोप

घटना इज्जतनगर थाना क्षेत्र की है. पीड़ित राजीव ने बताया कि 21 जुलाई की रात उसकी पत्नी साधना के भाइयों ने घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया. हमलावरों में भगवान दास, प्रेमराज, हरीश और लक्ष्मण समेत अन्य लोग शामिल थे. उन्होंने राजीव को लात-घूंसों, डंडों और लोहे की सरियों से बेरहमी से पीटा, उसके एक हाथ और दोनों पैर तोड़ दिए. इसके बाद उसे सीबीगंज के जंगल में ले जाकर दफनाने की कोशिश की, लेकिन वहां कोई अज्ञात व्यक्ति आ गया, जिससे हमलावर भाग गए और राजीव की जान बच गई.

पत्नी ने भाइयों संग मिलकर किया पति पर हमला

राजीव को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पहले भी तीन-चार बार उसकी हत्या की कोशिश कर चुकी है. एक बार उसने खाने में पिसा हुआ कांच मिला दिया था और एक बार जहर मिला दिया था, लेकिन समय रहते जान बच गई.

Advertisement

राजीव के बेटे यश ने भी इस बात की पुष्टि की कि मां ने पिता को जान से मारने की कई बार कोशिश की है. उसने बताया कि हमलावर मामा और अन्य लोग रात में आए थे और पापा को बहुत पीटा. पीड़ित के पिता नेतराम की ओर से इज्जतनगर थाने में बहू और उसके भाइयों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई गई है. उन्होंने आशंका जताई है कि बहू अपने भाइयों के साथ मिलकर बेटे की हत्या करवा सकती है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement