UP: पत्नी और प्रेमी पर युवक को जहर देकर मारने का आरोप, 5 महीने बाद खुला राज, प्रेमी गिरफ्तार

मेरठ के खिवाई गांव में 5 माह पूर्व मुरसलीन की संदिग्ध मौत के मामले में बिसरा जांच में जहर से मौत की पुष्टि हुई है. मृतक की पत्नी सायबा और उसके प्रेमी नाजिम पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने नाजिम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सायबा फरार है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.

Advertisement
पत्नी और प्रेमी ने जहर देकर हत्या कर दी. (Photo: Representational ) पत्नी और प्रेमी ने जहर देकर हत्या कर दी. (Photo: Representational )

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 19 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई गांव में पांच महीने पहले हुई 22 वर्षीय युवक मुरसलीन की संदिग्ध मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने मुरसलीन के हत्या के आरोप में महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, 18 फरवरी को मुरसलीन की मौत पर उसकी पत्नी सायबा ने पुलिस को बताया था कि वह गंभीर बीमारी से पीड़ित था और गलत दवा लेने के कारण उसकी मौत हुई. हालांकि, उस वक्त मुरसलीन के परिजनों ने इस दावे को नकारते हुए पत्नी सायबा और उसके पड़ोसी नाजिम पर प्रेम संबंध और साजिश के तहत जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 8 साल में यूपी पुलिस... एनकाउंटर में 238 बदमाश ढेर, 9 हजार से ज्यादा के पैर में लगी गोली, मुठभेड़ में मेरठ टॉप

परिजनों का आरोप था कि मुरसलीन पेशे से ड्राइवर था और अक्सर घर से बाहर रहता था. इसी दौरान उसकी पत्नी सायबा के नाजिम से अवैध संबंध बन गए थे. जब मुरसलीन को इस बारे में पता चला तो उसने विरोध किया, जिसके बाद सायबा और नाजिम ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसके बाद पत्नी और प्रेमी ने जहर देकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस की गिरफ्त में प्रेमी.

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बिसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया था. अब पांच महीने बाद बिसरा रिपोर्ट सामने आई है जिसमें स्पष्ट हुआ कि मुरसलीन की मौत जहर से हुई थी. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को सायबा और नाजिम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

प्रेमी नाजिम को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है, जबकि पत्नी सायबा फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. इस मामले में मेरठ एसपी (देहात) राकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलने के बाद कार्रवाई की गई है और आगे की जांच जारी है. जल्द ही आरोपी पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement