'अखिलेश जी से मिलना-जुलना होता रहता है...', वीडियो कॉल वाले मामले पर क्या बोले तेजप्रताप

अखिलेश यादव संग सियासी रणनीति बनाने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. जब दो पारिवारिक लोग आपस में बात करते हैं तो जरूरी नहीं कि बात सियासत की ही हो. अभी कोई रणनीति नहीं है. 

Advertisement
तेज प्रताप यादव भले कहें कि लड़ाई में अकेले नहीं हैं, लेकिन क्या अखिलेश यादव उनका सपोर्ट करेंगे? तेज प्रताप यादव भले कहें कि लड़ाई में अकेले नहीं हैं, लेकिन क्या अखिलेश यादव उनका सपोर्ट करेंगे?

अशोक सिंघल

  • लखनऊ ,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

सपा मुखिया अखिलेश यादव से वीडियो कॉल के बाद शुरू हुई सियासी अटकलों पर तेज प्रताप यादव ने रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी से मिलना-जुलना होता रहता है. वह मेरे सलाहकार नहीं हैं, बल्कि पारिवारिक सदस्य हैं, एक अच्छे दोस्त भी हैं, बढ़िया बातचीत होती है. 

वहीं, अखिलेश संग सियासी रणनीति बनाने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. जब दो पारिवारिक लोग आपस में बात करते हैं तो जरूरी नहीं कि बात सियासत की ही हो. अभी कोई रणनीति नहीं है. 

Advertisement

इससे पहले मामले में अखिलेश यादव ने कहा था कि तेज प्रताप का दो बार फोन आया था तो मैंने पूछा कहां से चुनाव लड़ोगे. साथ ही उन्होंने शराब की दुकानों और दिखावटी नैतिकता पर भी सवाल उठाए. 

जबकि, भाई तेजस्वी यादव से रिलेशन कैसे हैं? सवाल पर तेज प्रताप ने कहा- रिश्ते तो सबसे अच्छे हैं. हम किसी से रिश्ते नहीं बिगाड़ रहे, भले लोग हमसे बिगाड़ लें. तेजस्वी जी, सीएम बनें, आगे बढ़ें. यही बड़े भाई का आशीर्वाद है. और रही बात बिहार की राजनीति की तो हम तो शुरू से कहते आए हैं कि किंगमेकर की भूमिका में रहेंगे. अपनी बात से पीछे नहीं हट रहे.

अखिलेश संग बातचीत पर तेज प्रताप का पोस्ट

इस बातचीत को लेकर तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी से वीडियो कॉल पर लंबी वार्ता हुई. इस दौरान बिहार के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई. अखिलेश जी हमेशा से ही मेरे दिल के काफी करीब रहे हैं और आज जब मेरा हालचाल लेने के लिए उनका अचानक से कॉल आया, तो ऐसा लगा जैसे मैं अपने इस लड़ाई में अकेला नही हूं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement