वाराणसी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पोस्टर के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने पोस्टर से छेड़छाड़ करने की घटना को सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया था. स्थानीय वकील की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वाराणसी के चोलापुर इलाके का रहने वाला दीपक चौहान सपा मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. इसके बाद तस्वीर के सामने खड़े होकर अखिलेश को भला-बुरा भी कहा. वीडियो में उसे कहते हुए सुना जा सकता है कि PDA मतलब पिछड़ा विरोधी अखिलेश.
पुलिस ने आरोपी को दबोचा
वाराणसी का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, वैसी ही सपा कार्यकर्ताओं में गुस्सा बढ़ने लगा. इस मामले की शिकायत चोलपुर इलाके के हथियर गांव के रहने वाले एक वकील नीरज यादव ने पुलिस में की. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
अखिलेश के पोस्टर पर पेशाब, भद्दी-भद्दी गालियां
शिकायतकर्ता समाजवादी पार्टी से जुड़े लोहिया वाहिनी संगठन का पूर्व प्रदेश सचिव है. उसने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी दीपक चौहान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर रहा है और उनके बारे में भला-बुरा कह रहा है. इसके अलावा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के बारे में भी उल्टा सीधा कह रहा है. इस घटना से पूरा यादव समाज आहत है. इस शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी दीपक चौहान के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 और आईटी की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
रोशन जायसवाल