Varanasi Parshad Result 2023: PM नरेंद्र मोदी के शहर में किस वार्ड से कौन जीता? देखिए वाराणसी के पार्षदों के नाम

Varanasi Nagar Nigam Parshad Result 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का नया महापौर कौन होगा और मिनी सदन में क्या बीजेपी को बहुमत मिल पाएगा? इस पर देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं. क्योंकि काशी का चुनावी रिजल्ट सियासी गलियारों में काफी अहमियत रखता है. 

Advertisement
वाराणसी में बीजेपी की बढ़त बनी हुई है. (फाइल फोटो) वाराणसी में बीजेपी की बढ़त बनी हुई है. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • वाराणसी,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

Varanasi Nagar Nigam Parshad Result 2023: उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों में हुए चुनावों की मतगणना जारी है. हालांकि काउंटिंग के बाद से ही रुझान और परिणाम आने शुरू हो गए थे. लेकिन लोगों की सबसे ज्यादा नजर प्रदेश के सबसे चर्चित नगरीय निकायों पर बनी हुई है. इनमें से एक निकाय वाराणसी नगर निगम भी है. यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र में आता है. इस शहर की सरकार के चुनावों की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से चल रही है. रुझानों में एक तरफ जहां बीजेपी के मेयर पद प्रत्याशी अशोक तिवारी बढ़त बनाए हुए हैं, तो वहीं शाम 4 बजे तक वाराणसी नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज करने वाले 18 पार्षदों के नाम सामने आ गए हैं. जानिए किस वार्ड से किसने बाजी मारी है...  

Advertisement

 

वार्ड का नाम विजयी उम्मीदवार पार्टी का नाम परिणाम
63-जलालीपुरा शबाना अन्सारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सविरोध
5-सलारपुर हनुमान प्रसाद भारतीय जनता पार्टी सविरोध
95-काजी सादुल्लापुरा फरजाना भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सविरोध
72-घसियारी टोला बबलू शाह निर्दलीय सविरोध
94-कमलगढ़हा नूरजहाँ परवीन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सविरोध
87-सरैया जूफा जबी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सविरोध
68-कोनिया अमरदेव समाजवादी पार्टी सविरोध
93-बागेश्वरी देवी विवेक चंद्र भारतीय जनता पार्टी सविरोध
39-सुसुवाही सुरेश कुमार भारतीय जनता पार्टी सविरोध
67-हनुमान फाटक रोहित जायसवाल भारतीय जनता पार्टी सविरोध
88-बलुआबीर ताज्बर बीबी निर्दलीय सविरोध
2-सिकरौल लीला भारतीय जनता पार्टी सविरोध
45-जोल्हा उत्तरी शरद भारतीय जनता पार्टी सविरोध
85-धूपचण्डी प्रमोद कुमार राय समाजवादी पार्टी सविरोध
80-ओमकालेश्वर साजिया खान समाजवादी पार्टी सविरोध
9-शिवपुर बलिराम भारतीय जनता पार्टी सविरोध
8-दीनापुर अनिल भारतीय जनता पार्टी सविरोध
23-सीरगोबर्धनपुर गीता सिंह भारतीय जनता पार्टी सविरोध

उधर, वाराणसी नगर निगम चुनाव में कम वोट प्रतिशत ने प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा रखी है. वाराणसी में शहरी मतदाताओं से ज्यादा उत्साह ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं ने दिखाया था.

Advertisement

 पंचायत चुनाव, नगर पालिका, नगर निगम के हर सीट के नतीजे देखनें के लिए यहां क्लिक करें. 

नगर निगम चुनाव में 16 लाख 7 हज़ार 905 मतदाताओं में से 6 लाख 49 हज़ार  915 मतदाताओं ने वोट डाला था, जो सिर्फ 40.42 प्रतिशत था. वहीं, गंगापुर नगर पंचायत में 6 हज़ार 728 वोटों में से 5 हज़ार 284 मत पड़े थे. यहां का प्रतिशत 78.54 था. 

सूबे की योगी सरकार के विकास का बनारस मॉडल और कानून व्यवस्था पर लड़े गए चुनाव को जनता ने अपने नजरिए से 4 मई को जो अंक दिए थे, उसका रिजल्ट दूरगामी होगा. बीजेपी को ट्रिपल इंजन की सरकार के लिए महापौर की सीट को बरकरार रखने के साथ ही विकास के कामों को रफ़्तार देने लिए मिनी सदन में बहुमत रखना भी आवश्यक है. 

यहां देखें पल-पल का अपडेट:- UP Nikay Chunav Result 2023 Live Updates 

यूपी में नगर निकाय चुनाव के परिणाम आज घोषित कर दिए जाएंगे. प्रदेश के 760 नगर निकायों में 4 मई और 11 मई को दो चरणों में वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 52 फीसदी तो दूसरे चरण में 53 फीसदी वोटिंग हुई थी. यूपी निकाय चुनाव को 2024 का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. इन चुनावों में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक पार्टियों की साख दांव पर लगी हुई है.  

Advertisement

PM मोदी की सीट वाराणसी का नया महापौर कौन होगा? रिजल्ट पर टिकी हैं देशभर की निगाहें

CM योगी आदित्यनाथ के शहर में किस वार्ड से कौन जीता? ये रही गोरखपुर के पार्षदों की पूरी लिस्ट

यूपी की वो एकमात्र मेयर सीट जहां नहीं खिलता दिख रहा कमल, जानें किससे मिल रही टक्कर?

रुझानों के बीच अखिलेश यादव को मतगणना में 'गड़बड़ी' का डर! चुनाव आयोग को चेताया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement