ट्रेन के जनरल डब्बे में 29 लाख कैश लेकर जा रहा शख्स गिरफ्तार, हवाला का पैसा होने की आशंका

मुगलसराय में जीआरपी और आरपीएफ ने गुरुमुखी एक्सप्रेस से 29.67 लाख रुपये नकद के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास पैसों के वैध दस्तावेज नहीं थे. प्रारंभिक जांच में यह हवाला लेन-देन का मामला प्रतीत हो रहा है. नकदी आयकर विभाग को सौंप दी गई है.

Advertisement
ट्रेन के जनरल डब्बे में 29 लाख कैश लेकर जा रहा शख्स गिरफ्तार (Photo: Representative image)) ट्रेन के जनरल डब्बे में 29 लाख कैश लेकर जा रहा शख्स गिरफ्तार (Photo: Representative image))

aajtak.in

  • मुगलसराय,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में रविवार शाम को जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने गुरुमुखी एक्सप्रेस ट्रेन में 29.67 लाख रुपये नकद के साथ यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के निवासी मफीजुल शेख को डीडीयू जंक्शन पर उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह अपने साथ ले जा रहे भारी मात्रा में नकदी से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका.

Advertisement

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुरुमुखी एक्सप्रेस से बड़ी मात्रा में धन पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने आरपीएफ के साथ मिलकर स्टेशन पर विशेष निगरानी शुरू की और जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, टीम ने तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान ट्रेन की जनरल बोगी में यात्रा कर रहा एक युवक संदिग्ध पाया गया. सिंह ने बताया कि उसकी तलाशी लेने पर अधिकारियों को उसके बैग से 29.67 लाख रुपये के नोटों के बंडल मिले.

पूछताछ के दौरान शेख ने अधिकारियों को बताया कि वह मुरादाबाद से ट्रेन में चढ़ा था और पैसे पश्चिम बंगाल ले जा रहा था. सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक से बरामद पैसा हवाला लेन-देन का हिस्सा है. इसे आयकर विभाग को सौंप दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement