उत्तर प्रदेश की राजनीति और प्रशासन में अब तकनीक की नई लहर आने जा रही है. राजधानी लखनऊ में स्थित यूपी विधानसभा में पहली बार विधायकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बुनियादी जानकारी दी जाएगी. इसके लिए एक स्पेशल ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया जा रहा है. यह ट्रेनिंग सेशन 10 अगस्त को दोपहर 3 बजे शुरू होगा.
जानकारी के अनुसार, यूपी विधानसभा में एआई ट्रेनिंग की यह पहल आधुनिक तकनीकों के बढ़ते उपयोग को देखते हुए की जा रही है, ताकि जनप्रतिनिधि भी डिजिटल युग की आवश्यकताओं को समझ सकें और उसका बेहतर उपयोग अपने कार्यक्षेत्र में कर सकें. दो घंटे का यह विशेष प्रशिक्षण आईआईटी के प्रोफेसर द्वारा दिया जाएगा, जिसमें AI की मूल बातें, इसका वर्किंस सिस्टम, उपयोग के क्षेत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में संभावित भूमिका पर बात की जाएगी.
यह भी पढ़ें: AI वॉयसबॉट्स, ऑनलाइन एडमिशन...क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बदल रहा भारत के एजुकेशन सिस्टम का पूरा गेम?
उत्तर प्रदेश विधानसभा प्रशासन ने इस सत्र को विधायकों के लिए बेहद जरूरी और उपयोगी बताया है. विधानसभा के अधिकारियों का मानना है कि आने वाले समय में विधानसभा से जुड़े विभिन्न कार्यों को भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ा जाएगा, ताकि पारदर्शिता, कुशलता और तकनीकी सक्षमता को बढ़ावा मिल सके.
इसके साथ ही यूपी विधानसभा के मोबाइल एप में भी AI तकनीक को जोड़े जाने की योजना है, जिससे विधायकों को अपने कामकाज के दौरान डिजिटल सहायता मिल सकेगी और सूचना तक तुरंत पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी. यह कदम तकनीक को बढ़ावा देगा.
आशीष श्रीवास्तव