यूपी की मऊ जेल में फंदे पर लटका मिला कैदी, किडनैप और रेप के आरोप में था अंदर

मऊ जिला जेल में एक कैदी का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. वो किडनैप और रेप के आरोप में जिला जेल में बंद था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है.

Advertisement
मऊ जिला जेल में कैदी ने किया सुसाइड! मऊ जिला जेल में कैदी ने किया सुसाइड!

aajtak.in

  • मऊ,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बीते शनिवार को जिला जेल में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटका मिला. अधिकारियों ने बताया कि वह अपहरण और बलात्कार के मामले में आरोपी था और शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि उसने सुसाइड किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.  

अधिकारियों ने बताया कि मऊ जिला जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी का शव फंदे पर लटका हुआ पाया गया है. मृतक का नाम मुकेश यादव (24) है और वो बलिया जिले का रहने वाला था. वो अपहरण और बलात्कार के एक मामले में आरोपी था.  

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मऊ के क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टतया ऐसा लग रहा है कि उसने आत्महत्या की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं.  

उन्नाव जेल में कैदी ने किया था सुसाइड 

इससे पहले उन्नाव जिला जेल में बंद बलात्कार के एक आरोपी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला था. वो बलात्कार के आरोप में आठ साल से जेल में बंद था. उसे साल 2016 में जेल भेजा गया था और तबसे वो जेल में ही था. एसपी ने बताया था कि कैदी पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत केस चल रहा था और उसने शनिवार की रात को बैरक के पीछे जाकर सुसाइड कर लिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement