उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव की जीत के बाद भाजपा में 2027 के होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी संगठन और सरकार दोनों में फेरबदल की संभावना है. माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव के लिए अपने हिसाब से टीम तैयार करेंगे, जिसके लिए कुछ नेता सरकार से संगठन में और कुछ संगठन से सरकार में किए जाएंगे.
मंत्रिमंडल में भी कई नाम चल रहे हैं क्योंकि जितिन प्रसाद और अनूप प्रधान के सांसद बनने के बाद से ही उनके पद खाली चल रहे हैं. ऐसे में उन दो सीट के अलावा अन्य मंत्री भी शामिल किए जा सकते हैं. बीजेपी में अभी संगठन चुनाव की प्रक्रिया चल रही है जिसमें बूथ अध्यक्ष, बूथ कमेटी का चुनाव हो रहा है इसके बाद दिसंबर में मंडल का चुनाव होगा उसके बाद जिला स्तर का चुनाव होगा जिला अध्यक्षों के चुनाव के बाद प्रदेश स्तर पर संगठन में बदलाव होगा.
11 मुस्लिमों के बीच BJP का अकेला हिंदू प्रत्याशी... कुंदरकी में कैसे रामवीर ठाकुर ने फहराया भगवा!
कई मंत्रियों के कामकाज से खुश नहीं हैं सीएम योगी
विधानसभा चुनाव को देखते हुए बड़ा फेरबदल होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई मंत्रियों के कामकाज से खुश नहीं हैं. परिणाम न देने वाले मंत्री हटाए भी जा सकते हैं और कुछ मंत्रियों के विभागों में भी फिर बदल की उम्मीद है, जिसमें नए चेहरे शामिल भी किए जा सकते हैं और कइयों को संगठन भेजा जा सकता है.
करहल से चुनाव लड़ने वाले अनुजेश बन सकते हैं मंत्री
बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत भाजपा के लिए करहल प्रत्याशी अनुजेश प्रताप को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. यूपी मंत्रिमंडल में 60 सदस्य हो सकते हैं जबकि अभी 54 मंत्रियों की संख्या है जिसमें 21 कैबिनेट 14 स्वतंत्र राज्य प्रभार और 19 राज्य मंत्री शामिल है.
पति जेल में, मंच पर आंसू और शिव का जलाभिषेक... सीसामऊ में सपा की नसीम सोलंकी ने ऐसे बचाया गढ़
उपचुनाव में 9 में से 7 सीटें जीती BJP+
यूपी में 9 सीटों में से बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 7 सीटें जीती हैं. वहीं सपा केवल दो सीटें ही जीत पाई. उसकी दो सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. जहां सपा ने केवल मैनपुरी की करहल और कानपुर की सीसामऊ सीट पर जीत हासिल की, वहीं बीजेपी ने सपा की कुंदरकी और कटेहरी सीट छीन ली. इसके अलावा गाजियाबाद सदर, खैर, मझवां, फूलपुर सीटें जीत ली. वहीं आरएलडी ने मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर कब्जा बनाए रखा.
आशीष श्रीवास्तव