यूपी के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान धर्मवीर सिंह के रूप में हुई है, जो कांठ थाना क्षेत्र के मिरवासीपुर गांव का निवासी है और साधु के वेश में रह रहा था. पुलिस के अनुसार, आरोपी नशे का आदी और मानसिक रूप से अस्थिर है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार रात आरोपी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर और इमरजेंसी सेवा 112 पर फोन कर धमकी दी थी कि वह शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देगा. जैसे ही यह जानकारी पुलिस को मिली, कई टीमों को अलर्ट कर दिया गया और खोजबीन शुरू की गई.
जलालाबाद पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि संभवतः उसने यह कॉल नशे की हालत में की होगी क्योंकि उसे कुछ याद नहीं है कि उसने ऐसा कोई फोन किया था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी धर्मवीर सिंह नशे का आदी है और साधु के वेश में रहकर इधर-उधर घूमता रहता था. शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं फोन पर धमकी दिए जाने के बाद रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई थी और सुरक्षा बलों ने स्टेशन परिसर की गहन तलाशी ली थी लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था. एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि इस तरह की फर्जी धमकियों को गंभीरता से लिया जाता है और किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
aajtak.in