'मेरे साथ ही भागी थी तेरी बहन..., ताना मारता था ओंकार', रिजवान ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

शाहजहांपुर में 28 वर्षीय ओंकार की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. उसने आरोपी रिजवान को उसकी बहन के साथ भागने की पुरानी घटना पर ताना मारा था। गुस्से में रिजवान ने साथियों संग हमला कर दिया. ओंकार की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने रिजवान को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है.

Advertisement
बहन को लेकर तानों से तंग भाई ने ली युवक की जान (Photo: Representational Image) बहन को लेकर तानों से तंग भाई ने ली युवक की जान (Photo: Representational Image)

aajtak.in

  • शाहजहांपुर,
  • 22 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक व्यक्ति की कथित तौर पर लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दरअसल, यहां उसने गांव के एक व्यक्ति को 5 साल पहले उसकी बहन के भगा ले जाने को लेकर ताना मारा था. इसके बाद गुस्साए व्यक्ति ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर उसपर हमला कर दिया. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है.

Advertisement

यह घटना मंगलवार शाम को हुई और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पांच साल पहले, मृतक की पहचान सप्तयारा गांव निवासी 28 साल के ओंकार के रूप में हुई है. वह दूसरे धर्म के रिजवान की बहन के साथ भाग गया था.

उस महिला के साथ भागने के आरोप में ओंकार को जेल हुई थी. जेल से रिहा होने के बाद, मृतक जब भी रिजवान को देखता, लगातार अपमानजनक और भड़काऊ टिप्पणियां करता रहता था.

मंगलवार शाम को, ओंकार खेतों की ओर गया था, तभी रिजवान ने कथित तौर पर उसे लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की मां की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने रिज़वान, जाविर, कादिर अली और समीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मंगलवार रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि रिजवान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement