बकरीद को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर... DGP ने दिए सख्त निर्देश, संवेदनशील इलाकों में QRT की तैनाती

बकरीद के मद्देनजर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने को कहा है. त्योहार के दौरान communal harmony और law & order बनाए रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. DGP ने साफ कहा है कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर रोक लगाई जाए.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण. (File) उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण. (File)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

उत्तर प्रदेश में आगामी बकरीद त्योहार को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों को सख्त और स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं. यह निर्देश त्योहार के दौरान शांति, कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से दिए गए हैं.

DGP ने सभी जिलों में संवेदनशील इलाकों और हॉटस्पॉट की पहचान कर वहां पुलिस बल, PAC और होमगार्ड्स की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, धार्मिक स्थलों और उनके आसपास के क्षेत्रों में प्रभावी गश्त के आदेश भी जारी किए गए हैं.

Advertisement

राज्य पुलिस प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुर्बानी के दौरान किसी नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए, साथ ही प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर पूरी तरह से रोक लगाने को कहा गया है. स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में सतर्कता बरतने और निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: 'बकरीद पर अगर प्रतिबंधित पशु कटेंगे तो...', कुशीनगर में यूपी के मंत्री राजेश्वर सिंह का विवादित बयान

DGP ने नगर निगम और अन्य स्थानीय निकायों को यह निर्देश दिया है कि कुर्बानी के बाद बचने वाले अवशेषों का समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे साफ-सफाई बनी रहे और किसी भी तरह की संवेदनशीलता को ठेस न पहुंचे.

DGP ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) को सक्रिय रखने और एंटी रायट उपकरणों से लैस करने के निर्देश भी दिए हैं. सभी जिलों के पुलिस कप्तानों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर पहले से तैयारी रखें और सोशल मीडिया पर भी निगरानी बनाए रखें. इन सख्त दिशा-निर्देशों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाए जाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement