UP में मिशन शक्ति का 5वां चरण: नवरात्र में महिला सुरक्षा के लिए कई नई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे CM योगी

शारदीय नवरात्र में उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए योगी सरकार के फ्लैगशिप अभियान 'मिशन शक्ति' की शुरुआत होगी. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति के पांचवे चरण का शुभारंभ करेंगे.

Advertisement
UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

शिल्पी सेन

  • लखनऊ ,
  • 02 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्र में 'मिशन शक्ति' के पांचवे चरण की शुरुआत करेंगे. इसके तहत यूपी में महिला सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान कई नई योजनाओं को लॉन्च किया जाएगा. हर थाने में महिला बैरक और कार्यस्थल पर महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था को लक्ष्य बनाकर काम किया जाएगा. इसके लिए गृह विभाग के साथ बारह विभागों की ज़िम्मेदारी दी जाएगी.

Advertisement

CM योगी करेंगे शुरुआत, हर ज़िले में होंगे कार्यक्रम 

शारदीय नवरात्र पर उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के लिए योगी सरकार के फ्लैगशिप अभियान 'मिशन शक्ति' की शुरुआत होगी.  लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति के पांचवे चरण का शुभारम्भ करेंगे. महिला और बाल सुरक्षा की एडीजी पद्मजा चौहान ने बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम में ज़िलों में मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी बनाए गए पुलिस अधिकारी (DCP और ACP) ऑनलाइन जुड़ेंगे. इस दिन लखनऊ के साथ ही प्रदेश के सभी कमिश्नरेट और ज़िलों में महिला सशक्तिकरण रैली निकाली जाएगी. इसके साथ ही यूपी सीएम महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे.

लखनऊ में 1090 चौराहे पर विमन्स फेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसमें महिलाओं के स्वयं सहायता समूह (SHG) द्वारा तैयार प्रॉडक्ट्स प्रदर्शनी और स्टॉल लगाए जाएंगे. महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने और इंटरप्रेन्योरशिप के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी होंगे.

Advertisement

हर थाने में महिला बैरक, सभी कमिश्नरेट में पिंक बूथ का लक्ष्य 

मिशन शक्ति के पांचवे चरण के तहत महिला सुरक्षा से संबंधित कई अहम कदम उठाए जाएंगे. हर थाने में महिला बैरक की व्यवस्था सुनिश्चित करने का लक्ष्य तय किया गया है. साथ ही राजधानी लखनऊ की तर्ज़ पर सभी कमिश्नरेट में पिंक बूथ की स्थापना और पिंक स्कूटी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं. महिलाओं के लिए रिटायरिंग रूम का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा, पुलिस लाइन, पीएसी वाहिनी परिसर, मेडिकल कॉलेज आदि जगहों पर वर्किंग वीमेन हॉस्टल्स का निर्माण किया जाएगा. यहां पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए जाएंगे.
 
सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम 

मिशन शक्ति के पांचवे चरण को पहले से ज़्यादा सफल बनाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. सीएम योगी के निर्देश पर महिला सुरक्षा और उनकी सुविधा संबंधी कई योजनाएं शुरू की जाएंगी. सार्वजनिक स्थलों जैसे मॉल, सार्वजनिक स्मारक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चिड़ियाघर आदि जगह पर शिशुओं के लिए फिडिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है.

हर वर्ग की महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए भवनों के कंसट्रक्शन साइट, कारखाने, फैक्ट्री जैसे स्थलों पर कार्य करने वाली महिलाओं के लिए विश्राम स्थल की व्यवस्था की जाएगी. इन स्थानों पर स्थानों पर पिंक टॉयलेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

मिशन शक्ति के लिए 12 विभागों को ज़िम्मेदारी दी गई है. इसमें गृह विभाग के अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर विकास विभाग,पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, संस्कृति विभाग और युवा कल्याण विभाग शामिल हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement