UP: आशा कार्यकर्ता का अर्धनग्न शव मिला, परिवार ने देवर पर लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक आशा कार्यकर्ता की अर्धनग्न हालत में लाश बरामद हुई है. मृतका की पहचान खम्पुर गांव निवासी अंजलि (उम्र 40-45 वर्ष) के रूप में हुई है.

Advertisement
आशा कार्यकर्ता का अर्धनग्न शव मिला- (Photo: Representational) आशा कार्यकर्ता का अर्धनग्न शव मिला- (Photo: Representational)

aajtak.in

  • बागपत,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक आशा कार्यकर्ता की अर्धनग्न हालत में लाश बरामद हुई है. मृतका की पहचान खम्पुर गांव निवासी अंजलि (उम्र 40-45 वर्ष) के रूप में हुई है.

शव पर गोलियों के निशान
पुलिस के अनुसार, अंजलि की लाश बड़ौत इलाके के कोटाना रोड स्थित एक अधनिर्मित मकान से प्लास्टिक के बैग में मिली. लाश पर गोलियों के निशान थे, जिससे साफ है कि उसकी हत्या गोली मारकर की गई.

Advertisement

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अंजलि की हत्या उसके देवर भूपेंद्र ने की है, जो कि शामली जिले के तितौली गांव का रहने वाला है और एक चीनी मिल में काम करता है.

परिवार वालों के अनुसार, अंजलि शनिवार सुबह यह कहकर घर से निकली थी कि वह कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) जा रही है. लेकिन शाम तक जब वह घर नहीं लौटी और उसका फोन भी बंद मिला, तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

थाना प्रभारी मनोज चहल ने बताया कि हत्या के आरोप में भूपेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

लाश जिस हालत में मिली, उससे हत्या के साथ-साथ दुष्कर्म की आशंका को भी बल मिला है, हालांकि पुलिस ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. मामले की जांच जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह और अन्य पहलुओं पर स्पष्टता आएगी. वहीं, गांव और आसपास के इलाके में इस वारदात से सदमे और डर का माहौल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement