UP: बलिया आ रहे आयुष मंत्री की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे दयाशंकर मिश्र

गाजीपुर जिले में हुई दुर्घटना में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. गनीमत की बात है कि मंत्री दयाशंकर मिश्र बाल-बाल बच गए और पूरी तरह सुरक्षित हैं. दयाशंकर मिश्र दयालु, बलिया के प्रभारी मंत्री हैं और बलिया आ रहे थे.

Advertisement
मंत्री की गाड़ी का एक्सीडेंट मंत्री की गाड़ी का एक्सीडेंट

अनिल अकेला

  • बलिया,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. गाजीपुर जिले में हुई इस दुर्घटना में मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. गनीमत की बात है कि मंत्री दयाशंकर मिश्र बाल-बाल बच गए और पूरी तरह सुरक्षित हैं. दयाशंकर मिश्र दयालु, बलिया के प्रभारी मंत्री हैं और बलिया आ रहे थे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि यूपी सरकार में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की कार आज सुबह हादसे का शिकार हो गई. वाराणसी से गाजीपुर जाते समय महाराजगंज के तलबल मोड़ पर वाहन डिवाइडर से टकराया. गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, मोदी सरकार के नौ साल पर बलिया में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement