UP: दुकानदार ने फ्री में नहीं दिया चिकन तो बदमाशों ने चलाई गोली, फैली दहशत

यूपी के संतकबीरनगर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां फ्री में चिकन नहीं देने पर दो युवकों ने फायरिंग कर दी. जिससे आसपास दहशत फैल गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट - Meta AI) सांकेतिक तस्वीर (फोटो क्रेडिट - Meta AI)

आलमगीर

  • संतकबीरनगर,
  • 08 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

यूपी के संतकबीरनगर जिले में मुख्यालय से कुछ दूरी पर दो युवकों ने चिकन दुकान के दुकानदारों पर गोली चला दी. जिससे दुकानदारों में दहशत फैल गई. सूचना लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और दो लोगों को हिरासत में भी ले लिया. पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्टल, एक कारतूस और चार खोखे भी बरामद किया है.

Advertisement

दरअसल पूरा मामला यूपी के संत कबीर नगर जिले के सदर कोतवाली से कुछ दूरी का है. जहां देर-रात दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोली चलाकर एक चिकन की दुकान पर सनसनी फैला दी. बताया जाता है कि कुछ महीने पहले दोनों बिना पैसे दिए ही चिकन ले जाना चाह रहे थे. लेकिन दुकानदार ने चिकन देने से मना कर दिया था. इस पर दोनों की दुकानदार से कहासुनी भी हो गई थी. 

यह भी पढ़ें: ट्रक ड्राइवर ने नहीं दी एक चुटकी तंबाकू तो कर दी अंधाधुंध फायरिंग, पुलिस ने गैंग को किया गिरफ्तार

वहीं, मंगलवार देर रात दोनों युवक आए और दुकान पर गोली चला दी. जिससे आसपास के दुकानदार भी दहशत में आ गए. हालांकि, जब तक आसपास के दुकानदार पहुंचे, तब तक दोनों मोटरसाइकिल से फरार हो चुके थे. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कारतूस का खोखा भी बरामद किया है.  साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में भी ले लिया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार मंगलवार रात 10:15 बजे कोतवाली खलीलाबाद थाना अंतर्गत मिट मंडी रोड के समीप एक फायरिंग की घटना की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. दुकानदारों की शिकायत और सीसीटीवी के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए युवकों का नाम प्रेम प्रकाश सिंह एवं सुधाकर सिंह है. फिलहाल मामले में दोनों से पूछताछ की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement