UP: 14 साल की बच्ची के पेट से निकला 2 किलो बालों का गुच्छा, हैरान हुए परिजन

बिजनौर शहर की रहने वाली 14 साल की मासूम बच्ची को पिछले कई सालों से चोरी-छिपे बाल खाने की आदत थी. बाल खाते-खाते मासूम बच्ची के पेट में बालों का भारी-भरकम गुच्छा पेट में जमा हो गया, जिसकी वजह से मासूम बच्ची को अक्सर पेट में दर्द व उल्टी की शिकायत रहने लगी. जब डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया तो उनके होश उड़ गए.

Advertisement
बच्ची को बाल खाने की आदत थी बच्ची को बाल खाने की आदत थी

संजीव शर्मा

  • बिजनौर,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बच्ची के पेट से बालों का गुच्छा मिला है. दरअसल, बचपन से बाल खाने की आदत मासूम बच्ची की जान के लिए आफत बन गई. पेट में दर्द होने की शिकायत पर डॉक्टरों की जांच में मासूम बच्ची के पेट में बालों का गुच्छा होने का खुलासा हुआ तो परिजनों में हड़कंप मच गया. इसके बाद बच्ची का ऑपरेशन किया गया.
 
कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार डॉक्टर की टीम ने सर्जरी कर बच्ची के पेट से 2 किलो से ज्यादा बालों का गुच्छा निकालकर सफल ऑपरेशन किया. तब जाकर बच्ची और परिजनों ने राहत की सांस ली. फिलहाल सर्जरी के बाद बच्ची स्वस्थ है और अस्पताल में भर्ती है. परिजन सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

बिजनौर शहर की रहने वाली 14 साल की मासूम बच्ची को पिछले कई सालों से चोरी-छिपे बाल खाने की आदत थी. बाल खाते-खाते मासूम बच्ची के पेट में बालों का भारी-भरकम गुच्छा पेट में जमा हो गया, जिसकी वजह से मासूम बच्ची को अक्सर पेट में दर्द व उल्टी की शिकायत रहने लगी. वो कुछ भी खाती तो अब उल्टी होने लगती.

उसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी, तब मासूम बच्ची के पिता ने प्रकाश हॉस्पिटल में डॉक्टर प्रकाश को बच्ची को दिखाया. डॉक्टर प्रकाश ने पेट का अल्ट्रासाउंड किया तो उसमें बालों के गुच्छे से बनी गांठ नजर आई. डॉ. प्रकाश के मुताबिक, ये बीमारी अक्सर महिलाओं में देखी जाती है, बाल खाने की बीमारी मानसिक रूप से पनपती है.

बालों के गुच्छे को मेडिकल जुबान में ट्राईकोबेज़ार कहा जाता है. बहरहाल डॉक्टर प्रकाश ने पेट की सर्जरी के जरिए पेट से ढाई किलो के आसपास बालों का गुच्छा निकाल दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement