मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा, नहाते समय गंगा नदी में डूबने से दो युवकों की मौत

मिर्जापुर के बजरडीहा इलाके में रविवार को गंगा नदी में डूबने से दो लड़कों की मौत हो गई. गणेश यादव (उम्र-14 साल) और प्रीतम ( उम्र-15 साल) बाढ़ के पानी में खेल रहे थे, तभी हादसा हुआ. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से शव निकाले गए. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

Advertisement
गंगा में डूबने से दो की गई जान  (Photo: Representational ) गंगा में डूबने से दो की गई जान (Photo: Representational )

aajtak.in

  • मिर्जापुर,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से रविवार को एक बेहद दुखद घटना सामने आई, जहां गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के बीच दो लड़कों की डूबकर मौत हो गई. यह हादसा कछवां थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके में हुआ. मृतकों की पहचान 14 साल के गणेश यादव और 15 साल के प्रीतम के रूप में हुई है, दोनों इसी इलाके के निवासी थे.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, किशोर बाढ़ के पानी में खेल रहे थे और इसी दौरान अचानक गहराई में चले गए, जिससे वो डूब गए. परिजन और स्थानीय लोगों ने जब उन्हें नहीं पाया तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम और ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू हुई. गोताखोरों की सहायता से दोनों के शव नदी से निकाले गए.

कछवां थाने के प्रभारी अमजीत सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बाढ़ के चलते गंगा नदी का जलस्तर इन दिनों खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है और निचले इलाकों में पानी भर चुका है. प्रशासन की ओर से कई बार चेतावनी जारी की जा चुकी है कि लोग बाढ़ के पानी से दूर रहें, लेकिन इसके बावजूद कई जगहों पर लोग और बच्चे जोखिम उठाते नजर आते हैं. दोनों युवकों की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement