UP: गंगा में कूदी दो बहनें, एक की मौत, दारोगा ने ऐसे बचाई दूसरी की जान

गाजीपुर के सैदपुर-चंदौली गंगा पुल से दो चचेरी बहनों ने छलांग लगा दी. एक की मौत हो गई, जबकि दूसरी को दारोगा मनोज पाण्डेय ने जान पर खेलकर बचा लिया. दरोगा की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. युवतियां चंदौली के मोलना गांव की थीं. प्रथम दृष्टया मामला घरेलू कलह से जुड़ा है. पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement
 दूसरी बहन अस्पताल में भर्ती. दूसरी बहन अस्पताल में भर्ती.

विनय कुमार सिंह

  • गाजीपुर,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक दर्दनाक और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है. सैदपुर-चंदौली को जोड़ने वाले गंगा नदी के रामकरण सेतु (गंगा पुल) से शुक्रवार को दो चचेरी बहनों ने छलांग लगा दी. इस आत्मघाती कदम में एक युवती की मौत हो गई, जबकि दूसरी को समय रहते बचा लिया गया.

घटना के तुरंत बाद सैदपुर थाने की पुलिस और स्थानीय लोगों ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज (दारोगा) मनोज पाण्डेय ने घायल युवती को अपनी गोद में उठाकर दौड़ते हुए सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया, जहां उसकी जान बचाई जा सकी. दारोगा की यह बहादुरी कैमरे में कैद हो गई और अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गाजीपुर से लापता हुईं तीन लड़कियों को पुलिस ने 9 दिन बाद किया बरामद, रोजगार की तलाश में गई थीं गाजियाबाद

लोग उन्हें 'हीरो दारोगा' कहकर सम्मान दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवतियां चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मोलना गांव की रहने वाली थीं और आपस में चचेरी बहनें थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवतियों ने अचानक पुल से छलांग लगाई, जिससे वहां मौजूद लोग सकते में आ गए.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

सीओ अनिल कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू तनाव से जुड़ा प्रतीत होता है. हालांकि, पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पीड़ित परिवार से पूछताछ की जा रही है. एक युवती की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरी की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दूसरी युवती के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement