उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मीट प्रोसेसिंग फैक्ट्री में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूरों की जान चली गई. यह हादसा अलीगढ़ के बाहरी इलाके तलासपुर में स्थित एक फैक्ट्री में हुआ. जानकारी के मुताबिक, मजदूर इमरान (28) और आसिफ (25) टैंक की सफाई कर रहे थे, जो जानवरों के खून से भरा हुआ था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सफाई के दौरान एक मजदूर जहरीली गैसों के कारण बेहोश होने लगा और मदद के लिए चिल्लाया. उसका साथी उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा, लेकिन हाथ फिसलने से दोनों ही टैंक में गिर गए.
मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने उन्हें बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने के कारण दोनों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.
हादसे के समय फैक्ट्री का कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन और स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेता मौके पर पहुंचे. उनके हस्तक्षेप के बाद फैक्ट्री प्रबंधन और पीड़ित परिवार के बीच मुआवजे को लेकर समझौता हुआ.
अलीगढ़ के अपर जिलाधिकारी (नगर) अमित कुमार ने बताया कि डीएम ने इस पूरे मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं. यह जांच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत संबंधित विभागों की संयुक्त टीम करेगी. शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर यदि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों मजदूरों की मौत का कारण डूबना बताया गया है. बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री आगरा के एक राजनेता की है.
aajtak.in