नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल, एक फरार

नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तीन संदिग्ध बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक फरार हो गया. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टे, नकदी और एक स्कूटी बरामद की है. पकड़े गए दोनों पर पहले से NDPS और Arms Act के मामले दर्ज हैं.

Advertisement
एनकाउंटर के बाद दो बदमाश गिरफ्तार (Photo: Representational ) एनकाउंटर के बाद दो बदमाश गिरफ्तार (Photo: Representational )

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सूरजपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो देसी तमंचे, नकदी और एक स्कूटी जब्त की है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा के डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि तीन संदिग्ध व्यक्ति एक सफेद रंग की स्कूटी से सूरजपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो वो खोड़ना गांव के पास जंगल की ओर भाग निकले, पुलिस ने पीछा किया और इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश प्रशांत (24) और हर्षित चौहान (25)  गोली लगने से घायल हो गए. दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं.

डीसीपी के अनुसार, पकड़े गए बदमाश नोएडा के दरियापुर इलाके के निवासी हैं. इन दोनों के खिलाफ गौतम बुद्ध नगर और हरियाणा के विभिन्न थानों में NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं.

Advertisement

पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही है. मुठभेड़ के बाद पुलिस की ओर से इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. साथ ही, बदमाशों की आपराधिक पृष्ठभूमि की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement