UP: मुजफ्फरनगर में मकान के विवाद में ट्रांसजेंडर की पीट-पीटकर हत्या, दो घायल

मुजफ्फरनगर के मनवाड़ा गांव में मकान के बंटवारे को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में एक 25 साल के ट्रांसजेंडर व्यक्ति मुस्कान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोषियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
होस्टल में छात्रा ने दुपट्टे से लगा ली फांसी होस्टल में छात्रा ने दुपट्टे से लगा ली फांसी

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गुरुवार को एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें 25 साल के ट्रांसजेंडर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मुस्कान के रूप में हुई है. सर्किल अधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि यह विवाद एक मकान के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ था. मुस्कान और उसकी भाभी के बीच इस बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई थी, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई.

Advertisement

झगड़े के दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हो गए और मारपीट शुरू हो गई. इस हिंसक झगड़े में मुस्कान को गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा दो अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई और अप्रिय घटना न हो.

ग्रामीणों के अनुसार, यह विवाद काफी समय से चला आ रहा था और कई बार दोनों पक्षों के बीच तनाव उत्पन्न हुआ था, लेकिन गुरुवार को यह झगड़ा अचानक हिंसा में तब्दील हो गया, जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement