देवरिया में दर्दनाक हादसा, चलते पिकअप पर गिरा पीपल का पेड़, ड्राइवर-क्लीनर की मौके पर मौत

देवरिया जिले में रविवार रात एक पुराना पीपल का पेड़ चलते पिकअप वाहन पर गिर पड़ा. तेज बारिश और हवा के चलते हुए इस हादसे में वाहन में सवार ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन बलिया से मछली का बीज लेकर गोरखपुर जा रहा था. पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और रास्ता साफ करवाया.

Advertisement
पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत (Photo: Screengrab) पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत (Photo: Screengrab)

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया में रविवार की रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. रुक-रुक कर हो रही बारिश और तेज हवाओं के चलते एक पुराना पीपल का पेड़ चलती पिकअप वैन पर गिर गया, जिससे वाहन में सवार ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा जिले के मैल थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के पास हुआ.

Advertisement

पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत

थाना प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि पिकअप वाहन बलिया जिले से मछली का बीज लेकर गोरखपुर की ओर जा रहा था. रात लगभग 11 बजे, जब वाहन जमुआ गांव के पास पहुंचा, उसी समय तेज बारिश और हवा के कारण सड़क किनारे खड़ा एक पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिर पड़ा. पेड़ वाहन के ठीक केबिन हिस्से पर गिरा, जिससे ड्राइवर और क्लीनर पेड़ के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

कुशीनगर के रहने वाले थे मृतक

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची. सड़क पर भारी जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया. क्रेन और आरी की मदद से पेड़ को हटाया गया और क्षतिग्रस्त वाहन से शवों को बाहर निकाला गया. दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों मृतक कुशीनगर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है. फिलहाल प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement