बिजनौर में कांवड़ यात्रा पर मंडरा रहा गुलदार के हमले का खतरा, प्रशासन ने शुरू की निगरानी

बिजनौर में 300 से अधिक गुलदारों की मौजूदगी से कांवड़ यात्रा पर खतरा मंडरा रहा है. गुलदारों के हमले में अब तक 29 लोगों की जान जा चुकी है. प्रशासन ने ड्रोन निगरानी, वन विभाग की पेट्रोलिंग और चेतावनी बोर्ड लगाकर यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम शुरू कर दिए हैं. वहीं, कांवड़ यात्रियों को समूह में चलने की सलाह दी गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

संजीव शर्मा (बिजनौर)

  • बिजनौर,
  • 05 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में कांवड़ यात्रा से पहले गुलदारों का खतरा गहराने लगा है. इलाके में 300 से अधिक गुलदार सक्रिय हैं, जो अब तक 29 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. वहीं, सैकड़ों अन्य को घायल कर चुके हैं. गुलदार खेतों और सड़कों के किनारे खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा को भी गंभीर चुनौती उत्पन्न हो गई है.

Advertisement

दरअसल, हर साल हरिद्वार से लाखों की संख्या में कांवड़ यात्री रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, बरेली, काशीपुर और शाहजहांपुर जैसे जिलों के लिए बिजनौर होते हुए निकलते हैं. यही कारण है कि गुलदार के बढ़ते हमलों को देखते हुए प्रशासन ने समय रहते सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: बिजनौर में तेंदुए के हमले में 18 महीने के मासूम की मौत, खेलते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

प्रशासन और वन विभाग ने मिलकर गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है. सड़कों के किनारे और खेतों में वन विभाग की पेट्रोलिंग टीमें लगातार गश्त कर रही हैं. इसके अलावा यात्रियों को जागरूक करने के लिए साइन बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं, जिन पर लिखा है- 'यह क्षेत्र गुलदार प्रभावित है, कृपया समूह में चलें.'

Advertisement

मामले में DM ने कही ये बात

बिजनौर की डीएम जसजीत कौर ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान वन विभाग और राजस्व विभाग की टीमें सक्रिय रहेंगी और सड़कों के किनारे तैनात रहकर गुलदारों की गतिविधियों पर नजर रखेंगी. किसी भी आपात स्थिति में ये टीमें तुरंत लोगों को सतर्क करेंगी. यह कदम कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement