बढ़ता ही जा रहा है तापमान... जानिए 15 जून से यूपी के किस-किस जिले में मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग के अनुसार 14 जून तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों विशेष रूप से पश्चिमी और बुंदेलखंड क्षेत्र  में गर्मी का प्रकोप बरकरार रहेगा. वहीं पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 जून से पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों में बूंदाबांदी और आंधी-तूफान की शुरुआत हो सकती है. विशेष रूप से पूर्वांचल के 35 जिलों जिसमें गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, सिद्धार्थनगर, बस्ती आदि  में तेज हवाएं, गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

Advertisement
अभी यूपी में गर्मी बढ़ती जा रही है, कुछ दिना में 15 जून से राहत मिलने की उम्मीद है अभी यूपी में गर्मी बढ़ती जा रही है, कुछ दिना में 15 जून से राहत मिलने की उम्मीद है

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, झांसी, उरई, गोरखपुर और रायबरेली समेत कई प्रमुख जिलों में तापमान का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि कई जिलों में हीट इंडेक्स (गर्मी महसूस होने की तीव्रता) 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से कहीं अधिक है.

Advertisement

मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 13 जिलों में अधिकतम तापमान औसतन 44 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज किया गया. जबकि कई स्थानों पर दिन का तापमान भले ही 42-44 डिग्री हो, पर गर्म हवाओं और हवा में बढ़ती नमी के कारण महसूस होने वाला तापमान यानी हीट इंडेक्स, 48 से 50 डिग्री तक चला गया है.

किन जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी

- लखनऊ में अधिकतम तापमान 45°C के करीब, हीट इंडेक्स 49°C. 

- कानपुर में तापमान 44°C पार, लू की स्थिति बनी.

- वाराणसी, प्रयागराज: झुलसा देने वाली लू, तापमान 44°C.

- बांदा, झांसी, उरई: बुंदेलखंड क्षेत्र के ये जिले सबसे ज्यादा प्रभावित

- गोरखपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर: तापमान 43°C+, भारी उमस और गर्म हवा

इन जिलों में लोगों का सुबह से ही घर से निकलना मुश्किल हो गया है. दोपहर के समय सड़कें लगभग सूनी नजर आती हैं, और ज़्यादातर लोग ठंडे स्थानों पर रहने की कोशिश कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार गर्मी के प्रचंड रूप लेने के पीछे दो प्रमुख कारण माने जा रहे हैं. गर्म हवाओं के साथ वातावरण में नमी के चलते हीट इंडेक्स काफी बढ़ गया है. हवा से पसीना सूख नहीं पाता, जिससे शरीर ज्यादा गर्म महसूस करता है. इसके अलावा जून के मध्य तक मानसून की सक्रियता उत्तर भारत में अपेक्षाकृत कम रही है. इस कारण वर्षा नहीं हो रही, जिससे धरती की सतह और वातावरण लगातार तप रहा है.

Advertisement

हीट वेव और अलर्ट की स्थिति

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के 11 जिलों  जैसे गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही अन्य 14 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. इस अलर्ट का मतलब है कि इन इलाकों में दिन के साथ-साथ रातें भी सामान्य से अधिक गर्म रहेंगी और लू के थपेड़े लगातार परेशान करेंगे.

राहत कब और कहां से मिलेगी?

मौसम विभाग के अनुसार 14 जून तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों विशेष रूप से पश्चिमी और बुंदेलखंड क्षेत्र  में गर्मी का प्रकोप बरकरार रहेगा. वहीं पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 जून से पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों में बूंदाबांदी और आंधी-तूफान जैसी गतिविधियों की शुरुआत हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है. विशेष रूप से पूर्वांचल के 35 जिलों जिसमें गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, सिद्धार्थनगर, बस्ती आदि शामिल हैं  में तेज हवाएं, गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

जनता के लिए चेतावनी और सुझाव

भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से निम्नलिखित सावधानियां अपनाने की अपील की गई है:

- दोपहर 12 से 4 बजे तक धूप में निकलने से बचें

Advertisement

- खूब पानी पिएं, शरीर को हाइड्रेट रखें

- ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनें

- बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं विशेष सतर्कता बरतें

- आवश्यक कार्य हो तो ही बाहर निकलें

- लू के लक्षण जैसे सिरदर्द, चक्कर, उल्टी, त्वचा में जलन दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement