उत्तर प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, झांसी, उरई, गोरखपुर और रायबरेली समेत कई प्रमुख जिलों में तापमान का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि कई जिलों में हीट इंडेक्स (गर्मी महसूस होने की तीव्रता) 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो सामान्य से कहीं अधिक है.
मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 13 जिलों में अधिकतम तापमान औसतन 44 डिग्री या उससे ऊपर दर्ज किया गया. जबकि कई स्थानों पर दिन का तापमान भले ही 42-44 डिग्री हो, पर गर्म हवाओं और हवा में बढ़ती नमी के कारण महसूस होने वाला तापमान यानी हीट इंडेक्स, 48 से 50 डिग्री तक चला गया है.
किन जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी
- लखनऊ में अधिकतम तापमान 45°C के करीब, हीट इंडेक्स 49°C.
- कानपुर में तापमान 44°C पार, लू की स्थिति बनी.
- वाराणसी, प्रयागराज: झुलसा देने वाली लू, तापमान 44°C.
- बांदा, झांसी, उरई: बुंदेलखंड क्षेत्र के ये जिले सबसे ज्यादा प्रभावित
- गोरखपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर: तापमान 43°C+, भारी उमस और गर्म हवा
इन जिलों में लोगों का सुबह से ही घर से निकलना मुश्किल हो गया है. दोपहर के समय सड़कें लगभग सूनी नजर आती हैं, और ज़्यादातर लोग ठंडे स्थानों पर रहने की कोशिश कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार गर्मी के प्रचंड रूप लेने के पीछे दो प्रमुख कारण माने जा रहे हैं. गर्म हवाओं के साथ वातावरण में नमी के चलते हीट इंडेक्स काफी बढ़ गया है. हवा से पसीना सूख नहीं पाता, जिससे शरीर ज्यादा गर्म महसूस करता है. इसके अलावा जून के मध्य तक मानसून की सक्रियता उत्तर भारत में अपेक्षाकृत कम रही है. इस कारण वर्षा नहीं हो रही, जिससे धरती की सतह और वातावरण लगातार तप रहा है.
हीट वेव और अलर्ट की स्थिति
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के 11 जिलों जैसे गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही अन्य 14 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. इस अलर्ट का मतलब है कि इन इलाकों में दिन के साथ-साथ रातें भी सामान्य से अधिक गर्म रहेंगी और लू के थपेड़े लगातार परेशान करेंगे.
राहत कब और कहां से मिलेगी?
मौसम विभाग के अनुसार 14 जून तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों विशेष रूप से पश्चिमी और बुंदेलखंड क्षेत्र में गर्मी का प्रकोप बरकरार रहेगा. वहीं पूर्वानुमान के मुताबिक, 15 जून से पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों में बूंदाबांदी और आंधी-तूफान जैसी गतिविधियों की शुरुआत हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है. विशेष रूप से पूर्वांचल के 35 जिलों जिसमें गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़, देवरिया, सिद्धार्थनगर, बस्ती आदि शामिल हैं में तेज हवाएं, गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
जनता के लिए चेतावनी और सुझाव
भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से निम्नलिखित सावधानियां अपनाने की अपील की गई है:
- दोपहर 12 से 4 बजे तक धूप में निकलने से बचें
- खूब पानी पिएं, शरीर को हाइड्रेट रखें
- ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनें
- बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं विशेष सतर्कता बरतें
- आवश्यक कार्य हो तो ही बाहर निकलें
- लू के लक्षण जैसे सिरदर्द, चक्कर, उल्टी, त्वचा में जलन दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
समर्थ श्रीवास्तव