'सिस्टम पे सिस्टम बैठा रा छोरा...' बज रहा था गाना, सिपाही ने हुक्का पीकर बनाई रील, अब SP ने लिया एक्शन

यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस जवान का हुक्का पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही एसपी ने एक्शन लेते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया. इस मामले की जांच कौशांबी सीओ को सौंपी गई है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया.

Advertisement
सिपाही के हुक्का पीने की रील वायरल. (Photo: Screengrab) सिपाही के हुक्का पीने की रील वायरल. (Photo: Screengrab)

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हुक्का पीने की रील वायरल होने के बाद एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया. दरअसल, यहां सैनी कोतवाली में तैनात सिपाही संदीप जाट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में सिपाही वर्दी में नजर आ रहा है और पंजाबी गाने की धुन पर झूमते हुए हुक्का पीता दिख रहा है. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला सैनी कोतवाली इलाके का है. यहां तैनात सिपाही की रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही संदीप जाट को सस्पेंड कर दिया. इसी के साथ मामले की जांच का जिम्मा क्षेत्राधिकारी कौशांबी जेपी पांडेय को सौंपा गया है.

यह भी पढ़ें: Bihar: सख्ती के बावजूद महिला कांस्टेबल ने वर्दी में बनाई Reel, DIG ने दिए कार्रवाई का आदेश

इस घटनाक्रम को लेकर कौशांबी पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले का संज्ञान ले लिया गया है और प्रथम दृष्टया सिपाही का आचरण अनुशासनहीन पाया गया है. इसके चलते उसे निलंबित कर दिया गया है और जांच प्रक्रिया जारी है.

गौरतलब है कि वायरल वीडियो में सिपाही जिस तरह से वर्दी में हुक्का पीते नजर आता है, उससे पुलिस विभाग की साख को गहरा धक्का लगा है. आम जनता में इसे लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ लोग पुलिसकर्मी के इस रवैये की आलोचना कर रहे हैं. पुलिस विभाग की ओर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement