स्टूडेंट ने बोला- राम-राम तो गुस्साए टीचर ने लगा दी फटकार, डीएम के पास पहुंचा मामला

हाथरस में सायरा मंसूर पब्लिक स्कूल में एक छात्र को राम-राम बोलने पर फटकार लगाने का मामला सामने आया है. जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन के लोगों ने स्कूल के बाहर पहुंच गए और जय श्री राम के नारे लगाने लगे. वहीं, स्कूल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. सूचना पर कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

Advertisement
विरोध प्रदर्शन करते लोग. विरोध प्रदर्शन करते लोग.

राजेश सिंघल

  • हाथरस,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:55 PM IST

उत्तर प्रदेश में हाथरस के एक निजी स्कूल में छात्र को राम-राम बोलने पर टीचर ने छात्र को फटकार लगाया. सूचना मिलते ही हिंदूवादी संघटन स्कूल पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही स्कूल के बाहर जय श्री राम के नारे लगाए. वहीं, स्कूल प्रबंधन ने सभी आरोपों से इनकार किया है.

फिलहाल, स्कूल प्रबंधन ने आरोपी टीचर को हटा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां राम नाम बोलने और तिलक लगाकर आने पर है पाबंदी लगाई गई है. मामला कोतवाली चदपा क्षेत्र के परसारा गांव स्थित सायरा मंसूर पब्लिक स्कूल का है.

Advertisement

राम-राम बोलने पर टीचर ने लगाई फटकार

पब्लिक स्कूल  पढ़ने वाले एक छात्र को राम-राम बोलने पर टीचर ने फटकार लगाते हुए राम बोलने पर रोक लगा दिया. मामला सामने आते ही जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने एक जांच कमेटी गठित की. इस टीम के जांच कमेटी में एसडीएम समेत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं और दो दिन के अंदर जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी.

स्कूल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ

उधर, स्कूल प्रबंधक ने इस आरोपों को निराधार बताया है. वहीं, रविवार की सुबह हिंदू संगठन के लोग सैकड़ों की संख्या में स्कूल के बाहर पहुंच गए और जय श्री राम के नारे लगाने लगे. फिर स्कूल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी स्कूल पहुंच गए.

Advertisement

ग्रामीण विजयपाल का कहना है कि यहां बच्चों को तिलक लगाकर भी नहीं आने दिया जाता है. कुछ छात्रों ने भी दबी जुबान में यही बताया है. हालांकि, इस मामले को लेकर किसी ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. 

स्कूल के प्रबंधक आरोपों को बताया निराधार

स्कूल के प्रबंधक सलमान किदवई ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है. वहीं, हाथरस उपजिलाधिकारी रवेंद्र कुमार ने बताया कि इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा जांच टीम बनाई गई है, जो जांच कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगी. फिलहाल, आरोपी टीचर को हटा दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement