उधर बॉर्डर पर बल-गोले-मिसाइलें... इधर यूपी में बनी 'स्पेशल 6 टीम', जानिए क्या करेगी काम

भारतीय सेना पाकिस्तान के हर हमले का मुंह तोड़ जवाब दे रही है. इस बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह भी फैला रहे हैं, तो कुछ पाकिस्तान का समर्थन करते हुए पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करने, देशविरोधी प्रचार फैलाने और फेक न्यूज वायरल करने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया

Advertisement
यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार (फाइल फोटो) यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार (फाइल फोटो)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

पाकिस्तान की ओर से लड़ाकू फाइटर प्लेन, ड्रोन और मिसाइल दागे जा रहे हैं. भारतीय सेना पाकिस्तान के हर हमले का मुंह तोड़ जवाब दे रही है. इस बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर अफवाह भी फैला रहे हैं, तो कुछ पाकिस्तान का समर्थन करते हुए पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करने, देशविरोधी प्रचार फैलाने और फेक न्यूज वायरल करने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है.

Advertisement

मेरठ में ऐसे दो मामलों में यूपी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम की सक्रियता से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है. यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि ऐसे प्रयास भारत की अखंडता और सुरक्षा के खिलाफ होते हैं, और इन्हें हल्के में लेना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए 'स्पेशल 6 टीम' का गठन किया गया. यह टीम 24 घंटे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर निगरानी रखेगी.

यूपी पुलिस ने साफ कर दिया है कि देश की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा के खिलाफ किसी भी प्रकार का डिजिटल समर्थन, चाहे वह मज़ाक में हो या सोच-समझकर किया गया हो, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पाकिस्तान के पक्ष में टिप्पणी करना, उसके झंडे को प्रचारित करना या देश विरोधी नैरेटिव गढ़ने की कोशिश करना अब सीधे तौर पर आपराधिक कृत्य माना जाएगा, और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

मेरठ जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर कमेंट किया था. यह कमेंट वायरल हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक की पहचान कर ली और थाना सिविल लाइंस में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की गई. वहीं मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक अन्य मामले में युवक ने व्हाट्सएप पर एक लड़की की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) साझा की, जिसमें उसने पाकिस्तान का झंडा हाथ में लिया हुआ था. इस फोटो को शेयर कर युवक ने उस भावना को आगे बढ़ाया जो भारत विरोधी और पाकिस्तान के समर्थन में मानी गई. इस मामले में भी मेरठ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया.

सोशल मीडिया पर 'एंटी-इंडियन नैरेटिव' फैलाने वालों पर नजर

यूपी पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पक्ष में नैरेटिव सेट करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं. ये कोशिशें कई बार योजनाबद्ध होती हैं, तो कई बार इन्हें मज़ाक या अज्ञानता के तौर पर भी पेश किया जाता है, लेकिन इनके पीछे छिपे खतरे को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि ऐसे प्रयास भारत की अखंडता और सुरक्षा के खिलाफ होते हैं, और इन्हें हल्के में लेना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए 'स्पेशल 6 टीम' का गठन किया गया है.

Advertisement

क्या है 'स्पेशल 6 टीम'

राज्य स्तर पर सोशल मीडिया की निगरानी को और सुदृढ़ करने के लिए यूपी पुलिस ने 6 सदस्यीय एक विशेष टीम बनाई है, जिसे "स्पेशल 6" नाम दिया गया है. यह टीम 24 घंटे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर निगरानी रखेगी.

इस टीम का काम है:

- देशविरोधी कंटेंट की पहचान करना

- फेक न्यूज़ फैलाने वालों को ट्रैक करना

- संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी लोकल पुलिस थानों तक पहुंचाना

- रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को देना

- रूरत पड़ने पर एफआईआर दर्ज करवाना और कानूनी कार्रवाई करवाना

सोशल मीडिया की आज़ादी के नाम पर देशद्रोह नहीं चलेगा

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया आज अभिव्यक्ति का बड़ा माध्यम बन चुका है, लेकिन इसकी आड़ में देश विरोधी एजेंडा चलाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान का हिस्सा है, लेकिन यह स्वतंत्रता देश की सुरक्षा और अखंडता के खिलाफ नहीं हो सकती.

मेरठ के एसएसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हम हर नागरिक से अपील करते हैं कि वह सोशल मीडिया पर कोई भी कंटेंट शेयर करने से पहले उसकी सत्यता, भावार्थ और प्रभाव को समझें. पाकिस्तान का झंडा, समर्थन या नारा लगाने वाला कोई भी पोस्ट सीधे तौर पर अपराध माना जाएगा.

Advertisement

पुलिस की अपील: डिजिटल देशभक्ति दिखाएं, सतर्क रहें

मेरठ पुलिस और राज्य पुलिस दोनों ने नागरिकों से अपील की है कि अगर वे किसी भी ऐसे कंटेंट को देखें जो देशविरोधी है, फेक न्यूज़ फैला रहा है या पाकिस्तान का समर्थन करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. इसके लिए स्थानीय थानों, ट्विटर हैंडल @uppolice या साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर संपर्क किया जा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement