उत्तर प्रदेश में जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें मिर्जापुर की मझवां सीट भी शामिल है. पार्टी कार्यकर्ताओं की तैयारियों का जायजा लेने आए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मझवां सीट जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस सीट पर कितने भी मंत्री उतार दे, समाजवादी पार्टी यह सीट भारी मतों से जीतने जा रही है.
मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीतने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. समाजवादी पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने मिर्जापुर पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और जीत के लिए पार्टी की रणनीति तैयार की.
'जनता ने चुनाव में मन बना लिया है'
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने भारी मतों से मझवां विधानसभा उपचुनाव जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि भाजपा कितने भी कैबिनेट मंत्रियों की टीम इस विधानसभा में लगा दे, जनता ने चुनाव में मन बना लिया है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इसी तरह से केंद्रीय और प्रदेश मंत्रियों की टीम लोकसभा चुनाव के दौरान अयोध्या में लगाई थी. मगर जनता का वैचारिक आंदोलन संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए चला. ये लोग अयोध्या में कुछ नहीं कर पाए और खुद मैदान छोड़कर भाग गए.
'हमारे नेता संविधान को बचाने वाले हैं'
श्याम लाल पाल ने कहा कि जो मिल्कीपुर के चुनाव में मैदान छोड़कर भाग कर चला जाए, वह निश्चित ही उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभाओं से हार चुका है. प्रदेश अध्यक्ष ने अपना दल (एस) नेता अनुप्रिया पटेल और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग देश में राजतंत्र और कुलीनतंत्र स्थापित करने के लिए सेंगोल स्थापित कर रहे हैं जबकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता संविधान की रक्षा और उसे बचाने वाले हैं.
'कांग्रेस हमारे साथ है'
उन्होंने कहा कि इस देश की जनता समझ चुकी है कि उनको अधिकार और सम्मान कहां मिलेगा. जब राजतंत्र आ जाएगा तो राजा रानी के पेट से पैदा होगा. जब संविधान बचा रहेगा तो राजा वोट से पैदा होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को लेकर कहा कि कांग्रेस हमारे साथ है. हम लोग मझवां विधानसभा चुनाव जीतने जा रहे हैं.
सुरेश कुमार सिंह