शिवपाल यादव ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- PA की कार में जबरन रखी पिस्तौल

पुलिस ने चेकिंग के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के निजी सचिव अंकुश की गाड़ी को रोका. गाड़ी के पेपर्स दिखाने को लेकर पुलिस और अंकुश के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद पुलिस अंकुश को पकड़कर थाने ले गई. इसकी सूचना मिलते ही शिवपाल यादव भी गौतमपल्ली थाने पहुंचे और मामले को सुलझा लिया गया.

Advertisement
गौतमपल्ली थाने पहुंचे शिवपाल यादव गौतमपल्ली थाने पहुंचे शिवपाल यादव

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 27 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के निजी सचिव अंकुश और पुलिसकर्मियों के बीच गाड़ी के पेपर्स दिखाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद पुलिस अंकुश को पकड़कर थाने ले गई और उसकी गाड़ी को बंद कर दिया. पुलिस ने चेकिंग के दौरान सचिव अंकुश की गाड़ी को भी रोका गया था

इसकी सूचना मिलते ही शिवपाल यादव भी गौतमपल्ली थाने पहुंचे और अफसरों के हस्तक्षेप के बाद मामले को सुलझा लिया गया. पुलिस ने अंकुश और उसकी गाड़ी को छोड़ दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता थाने पर मौजूद रहे. जो पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

Advertisement

थाने से निकलकर शिवपाल अखिलेश यादव के बंगले पर गए

बताया जा रहा है कि निजी सचिव अंकुश की गाड़ी में पुलिस को कुछ आपत्तिजनक वस्तु मिली थी. जिसके बाद अंकुश को हिरासत में ले लिया था. इस मामले की खबर लगते ही शिवपाल यादव गौतमपल्ली थाने पहुंचे और मामले को सुलझाया. थाने से निकलकर शिवपाल यादव अखिलेश यादव के बंगले पर गए. 

शिवपाल ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

इस मामले पर शिवपाल यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उनके निजी सचिव की गाड़ी में पुलिस ने अवैध असलहा दिखाकर जेल भेजने की कोशिश में थी. उनका प्लान था कि पहले फसाएंगे फिर वसूली करेंगे. यह सब पूरे प्रदेश में हो रहा है, इस तरह कई निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा चुका है.

पुलिस जबरन सचिव को फंसाने की कोशिश में थी

Advertisement

समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने बताया कि उनका निजी सचिव अंकुश जब गाड़ी से जा रहे थे तो पुलिस ने रोका और अपनी ही पिस्तौल निकालकर गाड़ी पर रख दी और कहा कि इसे खोला. इस तरह से उसे फंसाने की कोशिश थी. पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों को जबरदस्ती फंसाया जा रहा है. खुलेआम कानून का खिलवाड़ हो रहा है. 


TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement