UP: पिता और बहन की बेरहमी से कर दी हत्या, बेटे ने दिल दहला देने वाली वारदात को दिया अंजाम

वाराणसी के कैंट क्षेत्र में संपत्ति विवाद के चलते बेटे ने पिता और बहन की इमामदस्ते से पीटकर हत्या कर दी. मृतक 78 वर्षीय रूपचंद्र और उनकी बेटी शिवकुमारी हैं. आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने राजेश की पत्नी और बच्चों समेत छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक बेटे ने संपत्ति विवाद में अपने पिता और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना कैंट थाना क्षेत्र की प्रतापनगर कॉलोनी की है. यहां मंगलवार को 78 वर्षीय रिटायर्ड जलकलकर्मी रूपचंद्र भारद्वाज और उनकी 50 वर्षीय बेटी शिवकुमारी की हत्या उनके बेटे राजेश भारद्वाज ने ईंट और मसाला कूटने वाले इमामदस्ते से कूचकर कर दी.

Advertisement

स्थानीय लोगों के मुताबिक, घर से अचानक चीख-पुकार की आवाजें आने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गए. रूपचंद्र और शिवकुमारी खून से लथपथ पड़े थे.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा, मणिकर्णिका घाट आधा डूबा, छत पर हो रहे अंतिम संस्कार

पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी बेटे राजेश को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त इमामदस्ता भी जब्त कर लिया. साथ ही राजेश की पत्नी, दो बेटे और दो बेटियों समेत कुल छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि संपत्ति, विशेषकर मकान और जमीन को लेकर राजेश और उसके पिता रूपचंद्र के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. मृतक शिवकुमारी, गाजीपुर जिले के जलालाबाद हरदासपुर की निवासी थीं. वह इस समय अपने मायके आई हुई थीं और उसी दौरान यह घटना हुई. मंगलवार को विवाद इतना बढ़ गया कि राजेश ने पहले बहन पर हमला किया और जब पिता ने बीच-बचाव करना चाहा, तो उन्हें भी पीट-पीटकर मार डाला.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह घटना पूरी तरह पारिवारिक कलह और संपत्ति विवाद से जुड़ी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement