दफ्तर जा रहे युवक की बाइक में छुपा था 6 फीट का जहरीला सांप, अचानक निकला बाहर और फिर...

झांसी के सारमऊ गांव में एक युवक उस वक्त दंग रह गया जब उसकी बाइक की सीट के नीचे से करीब 6 फीट लंबा जहरीला सांप बाहर निकल आया. फोन पर बात कर रहे युवक को ग्रामीण ने समय रहते आगाह किया जिससे उसकी जान बच गई और सांप को बाहर निकाला गया, लेकिन जैसे ही वो भागने लगा, एक ग्रामीण ने डंडे से उसे मार डाला.

Advertisement
सीट के नीचे छुपा हुआ था सांप  (Photo: Screengrab) सीट के नीचे छुपा हुआ था सांप (Photo: Screengrab)

अजय झा

  • झांसी,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते सांपों के बिलों में पानी भर गया है और ऐसे में सांप खुले में निकलकर रिहायशी इलाकों में शरण ले रहे हैं. इसी दौरान झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के सारमऊ गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां एक ज़हरीला सांप मोटरसाइकिल की सीट के नीचे जा छुपा था.

Advertisement

सीट के नीचे से निकला जहरीला सांप

गांव के रहने वाले सौरभ साहू, जो अपनी पढ़ाई से संबंधित कागज़ लेकर पंचायत भवन स्थित जन सेवा केंद्र जा रहे थे, रास्ते में उन्हें फोन कॉल आया. कॉल रिसीव करने के लिए उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी की और बात करने लगे, तभी एक 6 फीट लंबा सांप उनकी बाइक की सीट के नीचे जा छुपा. यह नज़ारा सामने से आ रहे ब्रिज किशोर नाम के ग्रामीण ने देखा. उन्होंने तुरंत सौरभ को इस बारे में बताया.

ग्रामीणों ने सांप को मारा

देखते ही देखते गांव के कई लोग वहां इकट्ठा हो गए और सीट हटाकर सांप को बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद जैसे ही सांप बाहर निकला और झाड़ियों की तरफ भागने लगा, तभी एक युवक ने डंडे से उस पर कई बार वार कर उसकी जान ले ली.

Advertisement

ग्रामीण हरिराम साहू ने बताया कि 'मैं पंचायत भवन कुछ कागज़ बनवाने गया था और लौटते समय कॉल आई तो बाइक खड़ी करके बात कर रहा था. तभी सांप आकर सीट के नीचे घुस गया. ग्रामीणों की मदद से सांप को बाहर निकाला गया, पर उसे मार दिया गया.'

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement