'आप लेखपाल हैं, अमेठी के मालिक नहीं...', जब ग्रामीण को स्मृति ईरानी ने ऑन द स्पॉट दिलाया न्याय- VIDEO

शख्स की शिकायत पर अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने लेखपाल से पूछा- कम्प्लेन करूं क्या आपके खिलाफ? आप क्यों परेशान कर रहे हो इन्हें. इनकी जमीन खाली करवाइए अभी, आधे घंटे में, वरना मैं खुद आकर बैठ जाऊंगी वहां.

Advertisement
स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में जनसंवाद यात्रा निकाल रही हैं. (ANI Photo) स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में जनसंवाद यात्रा निकाल रही हैं. (ANI Photo)

aajtak.in

  • अमेठी,
  • 19 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

राहुल गांधी अपनी 'न्याय यात्रा' लेकर अमेठी पहुंचे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी भी अपने संसदीय क्षेत्र में जनसंवाद यात्रा कर रही हैं. वह सोमवार को टीकरमाफी पहुंचीं और यहां के लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान एक शख्स अपनी जमीन पर कब्जे की शिकायत लेकर उनके पास पहुंचा. उसने सांसद को बताया कि लेखपाल मेरी जमीन पर किसी और को कब्जा दिलवा रहे हैं और मेरे विरोध दर्ज कराने पर कहते हैं, जाओ जहां मन करे शिकायत कर आओ.

Advertisement

स्मृति ईरानी ने शख्स की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद लेखपाल को जोरदार फटकार लगा दी. अमेठी की सांसद ने लेखपाल से पूछा, 'कम्प्लेन करूं क्या आपके खिलाफ? आप क्यों परेशान कर रहे हो इन्हें. जमीन इनकी है न जिस पर घर बना है?' लेखपाल ने हां में जवाब दिया. फिर स्मृति ईरानी ने उससे कहा, 'आप खुद मान रहे हैं कि जमीन इनकी है. फिर क्यों दूसरे का कब्जा करवा रहे हो उस पर. आप लेखपाल हैं, अमेठी के मालिक नहीं हैं. इनकी जमीन खाली करवाइए अभी, आधे घंटे में, वरना मैं खुद आकर बैठ जाऊंगी वहां'.

एकओर राहुल गांधी की न्याय यात्रा अमेठी पहुंच चुकी है, दूसरी ओर स्मृति ईरानी भी जनसंवाद यात्रा के लिए अपने संसदीय क्षेत्र में मौजूद हैं. राहुल कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ गौरीगंज में पदयात्रा करेंगे. उनके एक जनसभा को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है. वहीं स्मृति ईरानी गांवों में जाकर जन संवाद कर रही हैं और लोगों की समस्याओं से अवगत हो रही हैं. हाल ही में स्मृति ने अमेठी में अपना घर भी बनवाया है. उन्होंने यहां की जनता से वादा किया था उन्हें अपने सांसद से मिलने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि अमेठी में ही उनकी हर परेशानी की सुनवाई होगी.

Advertisement

अपने इस वादे को पूरा करते हुए स्मृति ईरानी ने अमेठी में घर बनवा लिया है.​ इसके जरिए उन्होंने क्षेत्र से अपना संबंध मजबूत करने का प्रयास किया है. वहीं, राहुल गांधी 2019 में स्मृति ईरानी के हाथों अमेठी हारने के बाद यहां बहुम कम आते हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर वह अपने पूर्ववर्ती संसदीय क्षेत्र में पहुंचे हैं, जिसके बाद सियासी गलियारों में यह प्रश्न पूछा जाने लगा है कि क्या 2024 में वह फिर से स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे? बता दें कि राहुल गांधी वर्तमान में केरल के वायनाड से सांसद हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement