UP: मॉडर्न लाइफस्टाइल जीती थी पत्नी, अवैध संबंध के शक में नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने मार दी गोली 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने शक के चलते अपनी पत्नी को 12 बोर की बंदूक से गोली मार दी. पत्नी गंभीर रूप से घायल है और मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है.

Advertisement
अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को मारी गोली अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी को मारी गोली

विनय पांडेय

  • शाहजहांपुर ,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के कांट थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. नगर पंचायत अध्यक्ष मुनारा बेगम के बेटे नन्हे ने अपनी पत्नी निगार उर्फ रीना को 12 बोर की बंदूक से गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

यह घटना सुबह करीब 11 बजे कांट कस्बे में हुई. गोली महिला के पेट और हाथ में लगी है. गोली लगते ही घर में चीख-पुकार मच गई. परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.

Advertisement

अवैध संबंध के शक में पत्नी को गोली मारी 

बताया जा रहा है कि निगार की शादी करीब 3 साल पहले नन्हे से हुई थी. निगार मॉडर्न लाइफस्टाइल जीती थी, जो उसके पति को पसंद नहीं था. वह पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करता था. इसी शक में उसने यह खौफनाक कदम उठाया. घायल महिला के परिजन आरोपी पति के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. 

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया 

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही घंटों में पकड़ लिया और उसकी बंदूक भी जब्त कर ली है. पुलिस का कहना है कि मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement