उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर महिला टीचर से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. इसके बाद महिला टीचर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर पर महिला शिक्षका से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बिलासपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी में सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने इसी हेडमास्टर पर छेड़छाड़ और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था.
SHO बलवान सिंह ने कहा, 'स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन में कुछ महिला शिक्षकों के परिवारों ने भी हिस्सा लिया था. पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर, बिलासपुर पुलिस स्टेशन में हेडमास्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला करना) और धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.'
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर हरिराम दिवाकर काफी समय से कुछ महिला शिक्षकों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने दिवाकर का विरोध किया तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संजीव कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. कुमार ने बताया कि बिलासपुर के कृष्णानगर की सहायक शिक्षिकाओं ने हेडमास्टर पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और विभागीय स्तर पर शुरुआती जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जा रहा है.
aajtak.in