Lucknow: सावन में इस मंदिर जा रहे हैं, तो ड्रेस कोड को लेकर जरूर जान लें ये बातें

Lucknow News: लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर के महंत देव्यागिरी ने लोगों से भी अपील है की है कि वो भारतीय संस्कृति के अनुसार ही कपड़े पहनकर मंदिर आएं. हालांकि मंदिर परिसर के लिए अभी कोई ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया है. पर गर्भगृह में प्रवेश के लिए भारतीय संस्कृति के अनुरूप परिधान जरूरी हैं.

Advertisement
लखनऊ का मनकामेश्वर महादेव मंदिर (फोटो- सोशल मीडिया) लखनऊ का मनकामेश्वर महादेव मंदिर (फोटो- सोशल मीडिया)

शिल्पी सेन

  • लखनऊ ,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

सावन का पवित्र महीना 4 जुलाई से शुरू होने जा रहा है और इसका समापन 31 अगस्त को होगा, इस बार अधिकमास की वजह से सावन 59 दिनों का होगा. इस खास मौके पर मंदिरों को सजाया व संवारा जा रहा है. वहीं प्रशासन भी अपने स्तर से सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा है. देवालयों में पूरे सावन के महीने में भारी भीड़ होती है. इसके लिए साफ- सफाई और सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. 

Advertisement

लखनऊ के मनकामेश्वर महादेव मंदिर में लोगों की भारी भीड़ होती है. यहां दूर दूर से भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते हैं. यहां की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन पूरे जोश के साथ काम कर रहा है. मनकामेश्वर मंदिर में दूध चढ़ाने की परंपरा है. दूध को एक पात्र में एकत्र कर उसकी खीर बनाकर लोगों को प्रसाद के तौर पर दी जाती है. इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

भक्तों से संस्कृति के अनुसार कपड़े पहनकर आने की अपील

मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरी का कहना है कि लोगों से भी अपील है कि वो संस्कृति के अनुसार कपड़े पहन कर आएं. हालांकि मंदिर परिसर के लिए अभी कोई ड्रेस कोड लागू नहीं किया गया है. पर गर्भगृह में प्रवेश के लिए भारतीय संस्कृति के अनुरूप परिधान जरूरी हैं. सावन पर उन्हीं लोगों को गर्भगृह में प्रवेश मिलता है जो श्रृंगार या अभिषेक करवाते हैं. 

Advertisement

इस बार सावन में 8 सोमवार होंगे

मंदिर आने वाले लोगों का कहना है कि दो महीने इस बार सावन है इसलिए 8 सोमवार होंगे. जिसकी वजह से इस बार लोगों को आठ सोमवार व्रत करने को मिलेंगे. यही नहीं इस बार का सावन सभी के लिए कुछ न कुछ लेकर आया है. बता दें कि ऐसा संयोग पूरे 19 साल बाद बन रहा है और इसी वजह से ये महीना बहुत खास हो गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement