संभल में भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा बनकर तैयार, CM योगी करेंगे उद्घाटन!

संभल में भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा बनकर तैयार हो गई है. प्रतिमा में केवल पेंटिंग का काम बाकी है. भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी गई है.

Advertisement
संभल में भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार (फोटो- सोशल मीडिया) संभल में भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार (फोटो- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • संभल,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

संभल के चंदौसी कस्बे में भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण पूरा होने वाला है. इसका अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा फरवरी में किए जाने की संभावना है. राम बाग धाम के रामलीला मैदान में बनाई जा रही इस प्रतिमा में भगवान राम एक हाथ में धनुष पकड़े होंगे, जबकि दूसरे हाथ से भक्तों को आशीर्वाद देते हुए दिखाई देंगे. 

Advertisement

राम बाग धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार फैंसी ने कहा कि प्रतिमा का निर्माण 31 मई 2023 को शुरू हुआ था और अब यह अपने अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा, "प्रतिमा लगभग पूरी हो चुकी है, केवल पेंटिंग का काम बाकी है. इसके फरवरी 2025 तक तैयार होने की उम्मीद है." 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मूर्ति की अनूठी विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए राम बाग धाम ट्रस्ट के सचिव अमित कुमार के एस ने कहा कि भगवान राम की यह भव्य और दिव्य मूर्ति "देश में अपनी तरह की सबसे ऊंची" होगी. 

विनम्रता का प्रतीक है भगवान की प्रतिमा 

उन्होंने कहा, "यह मूर्ति अद्वितीय है क्योंकि इसमें भगवान राम की दृष्टि नीचे की ओर है, जो विनम्रता का प्रतीक है, जबकि वे एक हाथ में धनुष पकड़े हुए हैं और दूसरे हाथ से भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं. मुख्य संरचना के चारों ओर एक अशोक वाटिका है, साथ ही हनुमान और गरुड़ की मूर्तियां भी हैं." 

Advertisement

सीएम योगी को पत्र लिखकर की उद्घाटन करने की अपील 

राम बाग धाम ट्रस्ट के सचिव ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उनसे प्रतिमा का उद्घाटन करने का अनुरोध किया है और हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम जल्द ही होगा.  

राम बाग धाम में रामलीला परिषद के उपाध्यक्ष अमित कुमार अप्पू ने कहा, "जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ, तो हमने चंदौसी के राम बाग धाम में भगवान राम की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के बारे में सोचा." 

परियोजना पर खर्च हो चुके 25 लाख रुपये 

उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर अब तक लगभग 25 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं, जिसमें प्रतिमा के चारों ओर परिक्रमा पथ बनाया गया है ताकि श्रद्धालु परिक्रमा कर सकें और अपनी श्रद्धा प्रकट कर सकें. अमित कुमार अप्पू ने कहा कि उम्मीद है कि एक बार प्रतिमा बनकर तैयार हो जाने पर चंदौसी की प्रतिष्ठा एक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में बढ़ जाएगी, तथा ट्रस्ट के सदस्य इस शहर को "मिनी वृंदावन" के नाम से भी पुकारेंगे.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement