उत्तर प्रदेश सरकार आज अपना मेगा बजट पेश कर रही है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना करीब 7 लाख करोड़ का बजट पेश कर रहे हैं. बजट के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के कई विधायक एक अलग रंग में नजर आ रहे हैं. पूर्व मंत्री आजम खान के समर्थन में आज सपा विधायक सदन में शेरवानी पहनकर आए हैं. अखिलेश यादव भी शेरवानी पहनकर आए हैं.
समाजवादी पार्टी (सपा) आज सदन के अंदर पूर्व मंत्री आज़म खान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपना विरोध दर्ज कराना चाहती है. आजम खान जिस तरह शेरवानी पहनकर सदन में नजर आते थे, ठीक उसी तरह आज सपा विधायक शेरवानी पहनकर नजर आ रहे हैं. हालांकि, सपा विधायकों का कहना है कि मन में आया तो शेरवानी पहन लिया है.
सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम विधायक शेरवानी में सदन में पहुंचे हैं, आज का ड्रेस कोड पार्टी ने तय किया है और सब इसके चलते शेरवानी में आ रहे हैं. आजम खान के सवाल पर कहा सपा विधायक ने कहा कि हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं और इस सत्र में हम उनको मिस कर रहे हैं.
हालांकि, सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि यह हमारा ड्रेस कोड है जिसके लिए पहले से निर्देशित किया गया था, आज अखिलेश यादव भी खुद शेरवानी में पहुंचे हैं, ये हमारा समानता के प्रति पैगाम है, सपा सभी की पार्टी है.
पूर्व मंत्री आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद पहली बार बजट पेश हो रहा है, जिसमें समाजवादी पार्टी के ज्यादा विधायक शेरवानी पहन कर के आए हैं. खुद अखिलेश यादव शेरवानी पहन कर आए हैं. आजम खान के सपोर्ट में और उनको लगता है कि योगी आदित्यनाथ को शेरवानी पसंद नहीं है इसलिए इस तरीके से ड्रेस में सपा के अधिकतर विधायक विधानसभा का बजट सत्र अटेंड करने के लिए आए हैं. हालांकि सपा के किसी भी नेता ने अभी तक यह बात खुलकर नहीं बोली है.
समर्थ श्रीवास्तव / अभिषेक मिश्रा