'अतीक-अशरफ को 'ऊपर' पहुंचाना भाजपा की उपलब्धि...' बोलकर BJP विधायक ने मांगे वोट

नगर निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि माफिया पर बुलडोजर चलवाया कि नहीं चलवाया... अतीक को ऊपर पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया... अशरफ़ को ऊपर पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया... तो सहारनपुर से भी गुंडों को बाहर पहुंचाना है तो डॉक्टर अजय सिंह को जिताना है.

Advertisement
अतीक अहमद और अशरफ (फाइल फोटो) अतीक अहमद और अशरफ (फाइल फोटो)

अनिल कुमार भारद्वाज

  • सहारनपुर,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अभी तक चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन अब नगर निकाय के चुनाव प्रचार में अपनी उपलब्धि बताने लगी है. सहारनपुर से भाजपा विधायक राजीव गुम्बर ने अतीक व अशरफ़ के मर्डर को भाजपा की उपलब्धी बताया.

एक कार्यक्रम में बोलते हुए बीजेपी विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि माफिया पर बुलडोजर चलवाया कि नहीं चलवाया... अतीक को ऊपर पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया... अशरफ़ को ऊपर पहुंचाया कि नहीं पहुंचाया... तो सहारनपुर से भी गुंडों को बाहर पहुंचाना है तो डॉक्टर अजय सिंह को जिताना है.

Advertisement

सहारनपुर में बुधवार यानी कल दोपहर को भाजपा के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौक़े पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक राजीव गुंबर ने प्रदेश के विकास कार्यों और उपलब्धियों के साथ माफियाओं को ऊपर पहुंचाने के लिए भी सीधे तौर पर प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धि बता दिया.

इससे लगता है कि अतीक व अशरफ़ हत्याकांड को भाजपा अपनी उपलब्धि बताकर इसे एक चुनावी हथियार के रूप में प्रयोग करना चाह रही है. सहारनपुर के नगर विधायक राजीव गुम्बर का अतीक और अशरफ़ हत्याकांड पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वहीं यूपी सरकार के मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा, 'जो लोग अतीक-अशरफ की हत्या की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, मैं आग्रह करता हूं कि जांच की मांग करने वालों की पहले सीबीआई जांच करा ली जाए... किन लोगों के दल के द्वारा किन लोगों के परिवार के द्वारा उन माफ़ियाओ को पुष्पित पल्लवित किया गया था.'

Advertisement

मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा, 'हम किसी प्रकार की जांच से नहीं डरते हैं. माननीय मुख्यमंत्री जी ने तुरंत घटना का संज्ञान लेते हुए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया. उसकी विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद व्यापक रूप से उस पर चर्चा की जाएगी, उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement