लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा दानिश अली पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर विपक्ष के हमलावर होने के बाद बीजेपी सांसद ने भी दानिश अली को घेरा है. इसको लेकर गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, 'रमेश बिधूड़ी द्वारा दानिश अली पर किया गया निजी हमला अच्छा नहीं है. मैं उनके (बिधूड़ी) बयान का समर्थन नहीं करता हूं. लेकिन बात ये है कि अगर संसद में रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो दानिश अली के खिलाफ भी यही कार्रवाई होनी चाहिए.
इसके बाद रवि किशन ने कहा कि अब आप पूछेंगे, क्यों? मैं कहना चाहूंगा कि मैं दो बार संसद में बोलने के लिए खड़ा हुआ तो उन्होंने मेरे ऊपर अभद्र भाषा में टिप्पणी की. जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक आ रहा था तो उन्होंने मेरे परिवार पर निजी टिप्पणी की. मुझे यकीन है कि लोकसभा अध्यक्ष इस पर ध्यान देंगे.'
रवि किशन ने कहा, मैं एक पत्र लिख रहा हूं और इसका मसौदा तैयार हो चुका है. उन्होंने ऐसा दो बार किया है. पत्र में मैंने अनुरोध किया है कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो दानिश अली के खिलाफ भी होनी चाहिए.
बता दें कि इससे पहले झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने रमेश बिधूड़ी वाले बयान पर कमेटी बनाकर बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ भी जांच करने की मांग की थी. इसके लिए उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी भी लिखी है.
जिस प्रकार से दानिश अली के खिलाफ एक के बाद एक बीजेपी सांसद पत्र लिख रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि दानिश अली के लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने के मंसूबे को बड़ा धक्का लगा है.
aajtak.in