दानिश अली के खिलाफ रवि किशन ने भी खोला मोर्चा, लोकसभा स्पीकर से की जांच की मांग

गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने रमेश बिधूड़ी के दिए आपत्तिजनक बयान के साथ ही दानिश अली के खिलाफ भी जांच की मांग की है, उन्होंने कहा है कि वो इसके लिए लोकसभा स्पीकर को एक चिट्ठी लिखेंगे जिसका मसौदा तैयार हो चुका है. रवि किशन ने कहा कि दानिश अली की टिप्पणी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement
रवि किशन ने दानिश अली पर साधा निशाना रवि किशन ने दानिश अली पर साधा निशाना

aajtak.in

  • गोरखपुर,
  • 24 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा दानिश अली पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर विपक्ष के हमलावर होने के बाद बीजेपी सांसद ने भी दानिश अली को घेरा है. इसको लेकर गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, 'रमेश बिधूड़ी द्वारा दानिश अली पर किया गया निजी हमला अच्छा नहीं है. मैं उनके (बिधूड़ी) बयान का समर्थन नहीं करता हूं. लेकिन बात ये है कि अगर संसद में रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो दानिश अली के खिलाफ भी यही कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement

इसके बाद रवि किशन ने कहा कि अब आप पूछेंगे, क्यों? मैं कहना चाहूंगा कि मैं दो बार संसद में बोलने के लिए खड़ा हुआ तो उन्होंने मेरे ऊपर अभद्र भाषा में टिप्पणी की. जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक आ रहा था तो उन्होंने मेरे परिवार पर निजी टिप्पणी की. मुझे यकीन है कि लोकसभा अध्यक्ष इस पर ध्यान देंगे.' 

रवि किशन ने कहा, मैं एक पत्र लिख रहा हूं और इसका मसौदा तैयार हो चुका है. उन्होंने ऐसा दो बार किया है. पत्र में मैंने अनुरोध किया है कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो दानिश अली के खिलाफ भी होनी चाहिए.

बता दें कि इससे पहले झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने रमेश बिधूड़ी वाले बयान पर कमेटी बनाकर बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ भी जांच करने की मांग की थी. इसके लिए उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी भी लिखी है. 

Advertisement

जिस प्रकार से दानिश अली के खिलाफ एक के बाद एक बीजेपी सांसद पत्र लिख रहे हैं, उससे ऐसा लगता है कि दानिश अली के लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने के मंसूबे को बड़ा धक्का लगा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement