प्रेमानंद महाराज अब पूरी तरह स्वस्थ, सीने में दर्द के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती

शुक्रवार को सीने में दर्द उठने के बाद प्रेमानंद महाराज को वृन्दावन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनके स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया है कि महाराज अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्होंने अपनी हर रोज की दिनचर्या के हिसाब के दिन की शुरुआत की थी.

Advertisement
भक्तों को दर्शन देते प्रेमानंद महाराज. भक्तों को दर्शन देते प्रेमानंद महाराज.

aajtak.in

  • मथुरा,
  • 13 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

वृन्दावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की शुक्रवार रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें एक वृन्दावन के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अब उनके स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि अब महाराज पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्होंने शनिवार को अपनी हर रोज की दिनचर्या के हिसाब से काम भी किए.

Advertisement

प्रेमानंद महाराज अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और आज  उन्होंने अपनी रोज की दिनचर्या के हिसाब से काम किया.सुबह परिक्रमा करते हुए आश्रम आए और लोगों को दर्शन दिए फिर सत्संग किया. इसके बाद उन्होंने हर दिन की तरह एकांतिक वार्ता भी की. 

शुक्रवार को बिगड़ी थी तबीयत

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को प्रेमानंद महाराज को अचानक सीने में दर्द उठा था. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए राम कृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका चेक-अप किया. जांच के बाद रात करीब 8 बजे उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है. वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द की वजह से कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं महाराज

Advertisement

बता दें कि प्रेमानंद महाराज किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और उनकी डायलिसिस भी होती रहती है. प्रेमानंद महाराज छटीकरा रोड पर मौजूद श्री कृष्ण शरणम् सोसाइटी से रमणरेती क्षेत्र स्थित अपने आश्रम श्रभ् हित राधा केलि कुंज जाते हैं. करीब 2 किलोमीटर की इस पद यात्रा के दौरान महाराज की झलक पाने के लिए हजारों की तादाद में लोग उमड़ पड़ते हैं. 

---- समाप्त ----
इनपुट- ब्रजेश मधुकर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement