'ना अमन आया, ना मैं उसे जानती हूं...' प्रयागराज वाली सितारा ने बताया रात दो बजे छत से कूदकर किसके साथ भागी 

सितारा का कहना है कि वो किसी अमन को नहीं जानती, जिस दिन मैं अपने पति के यहां से भागी थी उस दिन कोई अमन नाम का शख्स मुझे लेने नहीं आया था. सितारा ने बताया कि रात में जब सो रहे थे तो दो बजे खंभे का सहारा लेकर वह छत से कूदकर भागी. सितारा का कहना है कि वो अपनी जान बचाने के लिए छत से कूदकर भागी थी.

Advertisement
प्रयागराज की सितारा ने सभी आरोपों पर खुलकर बात की. प्रयागराज की सितारा ने सभी आरोपों पर खुलकर बात की.

आनंद राज

  • प्रयागराज,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

प्रयागराज की सितारा इस समय सुर्खियों में है. उस पर आरोप है कि सुहागरात से ही वह चाकू लेकर साथ सो रही थी और पति को छूने तक नहीं दे रही. वह अपने प्रेमी अमन के साथ रहना चाहती है. इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच समझौता भी हो चुका था, इसके बाद भी सितारा रात दो बजे छत से कूदकर भाग गई. 

Advertisement

अब सितारा का कहना है कि वो किसी अमन को नहीं जानती, जिस दिन मैं अपने पति के यहां से भागी थी उस दिन कोई अमन नाम का शख्स मुझे लेने नहीं आया था. सितारा ने बताया कि रात में जब सो रहे थे तो दो बजे खंभे का सहारा लेकर वह छत से कूदकर भागी. सितारा का कहना है कि वो अपनी जान बचाने के लिए छत से कूदकर भागी थी. हम जब भागकर जा रहे थे तो रास्ते में एक भैया मिले, उन्होंने मुझे बहन कहा. मुझे बुलाकर पूछा इतनी रात को कहां जा रही हो. इसके बाद मैं उनके साथ अपनी मौसी के यहां चली गई. चूंकि उन लोगों ने मेरे को बहन कहकर पुकारा था इस लिए मुझे उनपर विश्वास हो गया और मैं उनके साथ चली गई. 

Advertisement

सितारा के परिवार ने भी उठाई आवाज 

सितारा के परिवार ने भी कप्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सितारा के पिता ने साफ तौर पर सभी आरोपों को गलत बताया है. उनका कहना है  कि हमने अपनी बेटी की शादी बड़े अरमानों से की थी, लाखों रुपये खर्च किए. लेकिन शादी के 3 दिन बाद जब बेटी ससुराल से हमारे घर आई तो उसने जो बातें बताईं, वो सुनकर हमारे होश उड़ गए. आरोप है कि कप्तान पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है. यही नहीं, सितारा के भाई और पिता का कहना है कि लड़की के ससुराल से दहेज की मांग की जा रही थी और सामाजिक मर्यादा के चलते वे थाने नहीं जाना चाहते थे, इसलिए समझौते का रास्ता अपनाया गया.

भाई ने भी दिया साथ 

सितारा के भाई ने कहा कि जब एक भाई अपनी बहन के दर्द को सुनता है, तो वह उसे दोबारा उसी घर में भेजने की इजाजत कैसे देगा. इतना ही नहीं, सितारा ने खुद अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि पति कप्तान उसे अपने ससुर के साथ सोने के लिए मजबूर करता था. सितारा ने कहा कि पहले शादी कर चुका था, उसकी एक बेटी भी है. मेरे साथ उसने दूसरी शादी की है.

Advertisement

पड़ोसियों ने बताई कप्तान की सच्चाई 

सितारा के आरोपों पर जब कप्तान के घर और आस-पास के पड़ोसियों से पड़ताल की गई तो उन्होंने बताया कप्तान की यह पहली शादी है, इससे पहले उसकी कोई शादी नहीं हुई. डीसीपी यमुनापार विवेक कुमार यादव ने बताया कि यह मामला दो परिवारों के बीच का है, जिसमें पहले भी आपसी समझौता हो चुका है. डीसीपी ने बताया कि 1 जून 2025 को लड़के के पिता ने थाना नैनी में सूचना दी थी कि शादी के 3-4 दिन बाद लड़की ने कहा कि वह किसी और के साथ रहना चाहती है. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ और लड़की मायके लौट गई. फिर एक स्टांप पेपर पर समझौता होने के बाद लड़की को फिर ससुराल भेजा गया. इसके बाद फिर वह ससुराल छोड़कर चली गई. लड़की वर्तमान में अपने माता-पिता के साथ है.  डीसीपी ने यह भी कहा कि चूंकि मामला पारिवारिक है, इसलिए दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से इसे सुलझाने की कोशिश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement