उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मोटरसाइकिल सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वैलर से 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने लूट लिए. यह वारदात देर रात जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर अवसानगंज बाजार में हुई. पुलिस ने न्यूज एजेंसी को मंगलवार को यह जानकारी दी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले और अब अवसानगंज में रहने वाले रमेश अपने घर से मात्र 100 मीटर दूर अपनी ज्वैलरी की दुकान बंद करके गहनों से भरा एक बैग लेकर घर जा रहे थे. तभी मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने कथित तौर पर उन्हें रोक लिया.
इन बदमाशों ने देसी पिस्तौल दिखाते हुए रमेश से ज्वैलरी भरा बैग छीन लिया. जब उन्होंने विरोध किया, तो बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. रमेश ने दावा किया कि बैग में लगभग 7 किलो चांदी और 70 ग्राम सोने के गहने थे. बदमाश अपाचे मोटरसाइकिल से आए थे.
घटना के बाद, पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी की, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. फिलहाल, अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
लूट की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए. एएसपी ने जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही है.
aajtak.in