उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र की मेडिकल चौकी अंतर्गत स्थित एक पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश बदमाश पेट्रोल भरवाने पहुंचे. पैसे मांगने पर सेल्समैन को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल सेल्समैन को पहले जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पहुंचे और बाइक की टंकी फुल कराई. जब पंपकर्मी ने ₹850 की मांग की, तो आरोपी भड़क गए. उन्होंने पहले गाली-गलौज और मारपीट की. फिर एक युवक ने तमंचे से फायर कर दिया. इससे सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली लगते ही पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई.
यह भी पढ़ें: UP: बांदा में बाढ़ का असर, स्कूली बच्चे जुगाड़ू नाव से कर रहे जोखिम भरा सफर
घायल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और DVR कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है.
मामले में DSP ने कही ये बात
डीएसपी राजवीर सिंह गौर ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. सीसीटीवी फुटेज से संदिग्धों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह हमला केवल पैसे के विवाद में हुआ या इसके पीछे कोई गहरी साजिश है. फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
सिद्धार्थ गुप्ता