चाइनीज लहसुन को लेकर याचिका दायर, कोर्ट ने पूछा- प्रतिबंध के बाद भी ये बाजार में कैसे मिल रहा

कोर्ट की लखनऊ बेंच ने केंद्र के वकील से देशभर में ऐसी वस्तुओं के प्रवेश को रोकने के लिए मौजूद सटीक तंत्र के बारे में भी पूछा है. साथ ही पूछा कि क्या एंट्री के सोर्स का पता लगाने के लिए कोई प्रैक्टिस की गई है और सरकार इसे कैसे रोकने का प्रस्ताव करती है.

Advertisement
चाइनीज लहसुन (फाइल फोटो) चाइनीज लहसुन (फाइल फोटो)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

पिछले 10 साल से प्रतिबंध के बावजूद देशभर में बिक रहे चाइनीज लहसुन को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की गई है. जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस ओपी शुक्ला की डबल बेंच में याचिका दायर हुई है. याचिका में कहा गया है कि चीनी लहसुन साल 2014 से प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहा है. 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के नामित अधिकारी को शुक्रवार को तलब किया है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि प्रतिबंधित "चीनी लहसुन" अभी भी बाजार में कैसे उपलब्ध है.

Advertisement

कोर्ट की लखनऊ बेंच ने केंद्र के वकील से देशभर में ऐसी वस्तुओं के प्रवेश को रोकने के लिए मौजूद सटीक तंत्र के बारे में भी पूछा है. साथ ही पूछा कि क्या एंट्री के सोर्स का पता लगाने के लिए कोई प्रैक्टिस की गई है और सरकार इसे कैसे रोकने का प्रस्ताव करती है.

न्यायमूर्ति राजन रॉय और ओपी शुक्ला की बेंच ने वकील मोतीलाल यादव द्वारा दायर एक जनहित याचिका मामले पर यह आदेश पारित किया. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि देश में चाइनीज लहसुन अपने हानिकारक प्रभावों के कारण प्रतिबंधित है. अदालत को बताया गया कि प्रतिबंध के बावजूद ऐसा लहसुन लखनऊ सहित पूरे देश में आसानी से उपलब्ध है.

याचिकाकर्ता ने अदालती कार्यवाही के दौरान न्यायाधीशों के समक्ष लगभग आधा किलो चाइनीज लहसुन और सामान्य लहसुन भी पेश किया था. कोर्ट ने FSDA के अफसरों को शुक्रवार को तलब किया गया है, चीनी लहसुन स्वास्थ्य के लिए कितना घातक है, इसकी जांच के लिए इसके सैंपल को लैब में भेजा जाएगा. 

Advertisement

क्या होता है चाइनीज लहसुन, ये कितना खतरनाक?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह चाइनीज लहसुन सेहत के लिए बेहद हानिकारक है, और इसमें मौजूद फंगस से गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. ये लहसुन नेचुरल प्रोसेस से पैदा नहीं होता, इसे आर्टिफिशियल तरीके से ग्रो कराया जाता है. चाइनीज़ लहसुन में केमिकल और कीटनाशकों का इस्तेमाल होता है. भारत में इसकी खेती पर प्रतिबंध है. चीन दुनिया का सबसे बड़ा लहसुन उत्पादक है. चाइनीज़ लहसुन में सिंथेटिक पदार्थ होते हैं. चाइनीज़ लहसुन में मेटाइल ब्रोमाइड नाम का जहरीला केमिकल होता है.इसके लंबे समय तक सेवन से लीवर, किडनी और नसों की समस्याएं हो सकती हैं. साथ ही आंखों की रोशनी में कमी हो सकती है. चाइनीज़ लहसुन में फ़ंगस होने की आशंका होती है. 

---- समाप्त ----
(इनपुट- PTI)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement