नोएडा सेक्टर-3 की कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग, मची अफरातफरी

नोएडा के सेक्टर-3 में स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से अफरातफरी मच गई और आसपास के लोगों ने इमारत खाली कर दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी है. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है. गनीमत रही कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है.

Advertisement
नोएडा के सेक्टर 3 में इमारत में लगी आग नोएडा के सेक्टर 3 में इमारत में लगी आग

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सेक्टर-3 स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया.

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की इमारतों में हड़कंप मच गया और लोग घबराकर बाहर सड़कों पर आ गए. इस घटना में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

अप्रेरल्स कंपनी के टॉप फ्लोर पर लगी थी आग

जानकारी के मुताबिक आग करीब 3 बजे CTA अप्रेरल्स कंपनी के टॉप फ्लोर पर लगी. आग सोलर पैनल से धीरे धीरे बढ़ रही थी जिसके बाद आग को बढ़ते देख आसपास के बिल्डिंग को किसी तरह खाली करवा लिया गया है. 

बिल्डिंग में पहले से फायर फाइटिंग सिस्टम था जिसके सहारे आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. वहीं सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंच गई और आग को तीन गाड़ियों की मदद से बुझा दिया गया. आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने जानकारी देते हुए बताया नोएडा सेक्टर-3 नोएडा में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के साथ घटनास्थल पर रवाना हुई. 

Advertisement

उन्होंने कहा, आग CTA अपैरल्स कंपनी के ऊपरी तल पर बने वॉशिंग एरिया में लगी थी जिसे फायर सर्विस यूनिट द्वारा कंपनी में लगे अग्निशमन उपकरणों और फायर टेंडर की मदद से पूर्ण रूप से बुझा दिया गया. शुरुआत में कंपनी में लोगों के फंसे होने की सूचना भी प्राप्त हुई थी लेकिन मौके पर कोई भी फंसा हुआ नहीं था. 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement