UP में नए साल पर उपद्रव करने वालों पर होगी कार्रवाई, DGP ने जारी किए दिशा-निर्देश

नववर्ष 205 के अवसर पर सुरक्षा को देखते हुए यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ताकि नववर्ष के मौके पर किसी भी अराजकता को रोका जा सके.

Advertisement
यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार (फाइल फोटो) यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार (फाइल फोटो)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

नववर्ष 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं. नियमों का पालन कराया जा सके, इसलिए जिम्मेदारों को भी निर्देशित कर दिया गया है.


नियमित की जाएगी पेट्रोलिंग

निर्देश में कहा गया है कि नववर्ष से संबंधित सभी आयोजनों की सूची तैयार की जाएगी और हाटस्पॉट को चिह्नित किया जाएगा. साथ ही राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाएगी और नियमित फुट पेट्रोलिंग की जाएगी. 

Advertisement

 यह भी पढ़ें: UP Violence: यूपी में हिंसा के बाद पुलिस की सख्ती, देखें लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने क्या बताया

संवेदनशील स्थलों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा

नववर्ष के दृष्टिगत कमिश्नरेट/जनपद के संवेदनशील स्थलों, आयोजन स्थलों, होटलों, क्लबों, मनोरंजन गृहों और सार्वजनिक स्थानों पर समुचित पुलिस प्रबंध किया जाएगा और विशेष सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.

महिलाओं के आवागमन के मार्गों पर समुचित पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाएगी. यूपी-112 के कर्मियों को भी समुचित ब्रीफ करते हुए उनका प्रभावी व्यवस्थापन किया जाएगा. नववर्ष के अवसर पर युवाओं द्वारा सड़कों पर मोटरसाइकिल/चारपहिया वाहन तेज गति से चलाए जाने के फलस्वरूप सड़क दुर्घटना आदि की प्रबल संभावना बनी रहती है. ऐसे में दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनालाइजर द्वारा प्रभावी तौर पर सुनिश्चित की जाएगी.

सोशल मीडिया पर भी रहेगी निगरानी

Advertisement

सोशल मीडिया की राउंड-द-क्लॉक मॉनिटरिंग की जाएगी. सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक/आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित होने पर संज्ञान में आते ही संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए तत्काल अफवाहों का खंडन किया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement