मां का कत्ल, 6 दिन लाश के साथ रहा, कमरे से आने लगी बदबू... गोरखपुर में नाबालिग बेटे की करतूत से हर कोई सन्न

गोरखपुर जिले में साइंटिस्ट की पत्नी की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि साइंटिस्ट के नाबालिग बेटे ने ही अंजाम दिया है. हत्या के पीछे की वजह जानकर हर कोई सन्न रह गया.

Advertisement
गोरखपुर के घर में मिली मां की लाश, बेटे पर आरोप गोरखपुर के घर में मिली मां की लाश, बेटे पर आरोप

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर ,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में साइंटिस्ट की पत्नी की मौत के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, इस वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि साइंटिस्ट के नाबालिग बेटे ने ही अंजाम दिया है. हत्या के पीछे की वजह जानकर हर कोई सन्न रह गया. दरअसल, जब मां ने बेटे को स्कूल जाने के लिए उठाया तो उसने गुस्से में आकर मां को धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. लेकिन बेटा अपनी मां को अस्पताल नहीं ले गया बल्कि चुपचाप बिना किसी को बताए स्कूल चला गया. इस दौरान ज्यादा खून बहने की वजह से मां की मौत हो गई. 

Advertisement

जब बेटा स्कूल से लौट कर आया तो मां की लाश देखकर परेशान हो गया. लेकिन फिर भी किसी को खबर नहीं दी. वह 5-6 दिन तक घर में मां की लाश के साथ रहा. उधर, जब साइंटिस्ट की 6 दिन तक पत्नी से बात नहीं हुई तो वह घर पहुंचा. डेड बॉडी वाले कमरे से बदबू आ रही थी. दरवाजा खोलकर देखा तो पत्नी की लाश फर्श पर पड़ी थी. मंजर देख साइंटिस्ट के होश उड़ गए. 

पूछताछ करने पर बेटे ने पिता और पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जब कड़ी से कड़ी मिलाई गई और थोड़ी सख्ती दिखाई दी तो बेटे ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसने बताया कि कैसे उसने मां को धक्का दे दिया था और उनका सिर दीवार से टकरा गया था. आरोपी 12वीं का छात्र है. 

Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज 

शुरू में बेटे ने पुलिस और पिता को बताया कि मां की मौत गिरने की वजह से हुई है. लेकिन पुलिस के हाथ जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट लगी तो पता चला कि लाश तो 6 दिन पुरानी है. बॉडी पर चोट के और घसीटने के निशान भी थे. जिस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बेटे ने पूरी कहानी बयां कर दी. 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी बेटे से करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई. पूछताछ में वह पुलिस को काफी देर तक इधर-उधर घुमाता रहा. आखिर में बताया कि विवाद के दौरान उसने मां का सिर दीवार पर लड़ा दिया था, जिसके चलते उनके सिर में चोट लग गई. फिलहाल, नाबालिग के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है कि पढ़ाई को लेकर अक्सर मां अपने बेटे को डांटती थी, स्कूल जाकर भी शिकायत की थी. इसी बात से बेटा नाराज चल रहा था. ऐसे में जब मां ने उसे सुबह उठाया तो उसने धक्का दे दिया. जिसके चलते मां की जान चली गई. पत्नी की मौत और इकलौते बेटे की करतूत पर साइंटिस्ट पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement