मुरादाबाद: ट्रैक्टर की टक्कर से ऑल्टो कार के उड़े परखच्चे, पति पत्नी और बेटी की मौत

मुरादाबाद में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां देर रात ट्रैक्टर की टक्कर से ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए जिसके चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. जान गंवाने वालों में पति-पत्नी और बेटी शामिल हैं.

Advertisement
ट्रैक्टर की टक्कर से ऑल्टो कार के उड़े परखच्चे ट्रैक्टर की टक्कर से ऑल्टो कार के उड़े परखच्चे

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां देर रात ट्रैक्टर की टक्कर से ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए जिसके चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. जान गंवाने वालों में पति-पत्नी और बेटी शामिल हैं. हादसा ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव खाई खेड़ा नहर वाला मार्ग पर हुआ. हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर और कार को कब्जे में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

Advertisement

शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

मिली जानकारी के अनुसार विवाह समारोह से लौट रहे इन लोगों की ऑल्टो कार बुधवार की सुबह लगभग 2:00 बजे ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा परम के निकट करनपुर रतुपुरा मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई. दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको फिलहाल काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

10 साल की बेटी और माता- पिता की मौके पर मौत
 
हादसे में कविराज, उनकी पत्नी मंजू और दस वर्षीय बेटी अराध्या की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement